ख्रीस्त राजा वद्यिालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
ख्रीस्त राजा विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : नृत्य प्रस्तुत करती बच्ची प्रतिनिधि, मुंगेर ख्रीस्त राजा विद्यालय विजयनगर बरियारपुर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि एसबीआइ रामपुर कलान के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप […]
ख्रीस्त राजा विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित फोटो संख्या : 12फोटो कैप्सन : नृत्य प्रस्तुत करती बच्ची प्रतिनिधि, मुंगेर ख्रीस्त राजा विद्यालय विजयनगर बरियारपुर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बरियारपुर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि एसबीआइ रामपुर कलान के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मसाल जला कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई व अनुशासन के साथ खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करना सराहनीय कदम है. इस प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित होने बच्चों के प्रतिभा में विकास होता है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि बच्चों मंे शिक्षा के साथ खेलकूद भी आवश्यक है. इससे बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास होता है. विद्यालय के सचिव सह पल्ली पुरोहित फादर राकेश रोशन ने क्रिसमस जयंती पर संदेश देते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चे को अनुशासित बनायें, ताकि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपनी बेहतरीन प्रतिभा का परिचय दे सके. प्रभु यीशु का संदेश है कि मानव प्रेम और क्षमा की प्रतिमूर्ति बनें. जहां प्रेम व क्षमा है वहीं ईश्वर निवास करते हैं. इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर एलिजा बेथ, सुनील कुमार, फादर धर्मकिशोर सहित अभिभावक गण मौजूद थे.