हम सब नेक व एक बनकर हिंदुस्तान को गुलजार बनायेंगे : वली रहमानी
हम सब नेक व एक बनकर हिंदुस्तान को गुलजार बनायेंगे : वली रहमानी फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : मंचासीन वली रहमानी व राज्य के मंत्री अब्दुल गफ्फूर एवं उपस्थित जनसमूह प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार, झारखंड एवं उड़ीसा के अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी ने कहा है कि मुल्क और सूबे के सामने अनेक चुनौतियां […]
हम सब नेक व एक बनकर हिंदुस्तान को गुलजार बनायेंगे : वली रहमानी फोटो संख्या : 1,2 फोटो कैप्सन : मंचासीन वली रहमानी व राज्य के मंत्री अब्दुल गफ्फूर एवं उपस्थित जनसमूह प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार, झारखंड एवं उड़ीसा के अमीर-ए-शरीयत हजरत मौलाना वली रहमानी ने कहा है कि मुल्क और सूबे के सामने अनेक चुनौतियां है लेकिन हम सब नेक व एक बन कर हिंदुस्तान को गुलजार बनायेंगे. वे शनिवार को नगर भवन मुंगेर में आयोजित अपने सम्मान समारोह के अवसर पर कही. समारोह की अध्यक्षता रहमानी फाउंडेशन के सचिव जफर अब्दुर रउर्फ रहमानी ने की. उन्होंने कहा कि दरख्त चाहे जितनी फैल जाय उस पर जितने फल लग जायें उसकी पूरी ताकत जमीन से जुड़ने से होती है. हर इंसान को उसी रूप में सोचना और समझना चाहिए. असली ताकत जमीन से जुड़ कर काम करने की है और इसी ताकत की बदौलत वे निरंतर काम कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि उनके काम में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि मुल्क और सूबे के सामने अनेक चुनौतियां हैं और अनेक समस्याएं हैं. जिसे सुलझाने और दुरुस्त करने की जिम्मेवारी है. इसमें सकारात्मक पहल की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहे मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो या इमारतें सरिया. इसके माध्यम से खिदमत की नयी इबारत लिखी जायेगी. हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम एक बनेंगे, हम नेक बनेंगे इसी इरादे से हम काम करते रहेंगे. अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. अब्दुल गफ्फूर ने कहा कि मौलाना वली रहमानी एक ऐसे शख्सियत हैं जिनका कद पद से बड़ा है और वे अकलियत के मुखर आवाज हैं. समारोह को संबोधित करते हुए बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि वली रहमानी से सिर्फ मुंगेर की ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान की भी पहचान है. उनके शख्सियत से मुंगेर गौरवान्वित होता है. आज मुल्क के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती एकता और अखंडता को बरकरार रखने की है. सांप्रदायिक तत्व उसे लगातार चुनौती दे रहे हैं. मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि वली रहमानी का इस पद पर चयन होना सिर्फ मुंगेर के लिए नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव की बात है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. अजफर शमशी ने कहा कि अमीर-ए-शरीयत के पद पर आसीन होना फक्र की बात है. अल्संख्यकों के तालिम के क्षेत्र में उन्होंने जो काम किया वह काफी उल्लेखनीय है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश जैन ने कहा कि अमीर-ए-शरीयत के रूप में वे समाज की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे और एक बड़ी लकीर खीचेंगे. समारोह को मेयर कुमकुम देवी, प्रो. शब्बीर हसन, मुखिया महफूज आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने भी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर राजद नेता जफर अहमद, सुनील राय, शिशिर कुमार लालू मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर पाठक ने किया.