केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेसियों ने दिया धरना

केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेसियों ने दिया धरना फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि. प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में याचिका दायर करने के विरोध में शनिवार को कांग्रेसियों ने शहीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:22 PM

केंद्र सरकार के विरुद्ध कांग्रेसियों ने दिया धरना फोटो संख्या : 9फोटो कैप्सन : धरना को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि. प्रतिनिधि, मुंगेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में याचिका दायर करने के विरोध में शनिवार को कांग्रेसियों ने शहीद स्मारक के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने की. बाद में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया. जिलाध्यक्ष सौरभ निधि ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के सत्तासीन होते ही देश की जनता से किये गये वादों के विपरीत उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के राजनीति छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से भाजपा के सुब्रण्यम स्वामी ने नेशनल हेराल्ड प्रकरण में याचिका दायर कर यह साबित कर दिया कि भाजपा झूठे वादों के बल पर शासन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि चाहे विदेश से कालाधन वापस लाने का वादा हो या चाहे प्रत्येक वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देने का हर मामले में केंद्र सरकार विफल साबित हो रही है. पार्टी के वरीय नेता राममोहन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री काला धन तो वापस नहीं ला सके. लेकिन विदेशों में घूम-घूम कर अपना व्यक्तिगत व्यक्तित्व निखारने में लगे हैं. उन्हें यह भय सता रहा है कि कांग्रेस सरकार को चारों ओर से घेर रही है. पूर्व जिलाध्यक्ष मो. शहजाद ने कहा कि सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विरुद्ध याचिका दायर करना भाजपा के बौखलाहट को दर्शाता है. धरना को पार्टी नेता मो. इनामुल हक, मनोज कुमार अरुण, अखिलेश सिंह, रंजीत सिंह, अशोक पासवान, अजय कुमार सिंह बच्चन, अभय सिंह, राम प्रसाद विस्मिल ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version