तीन घरों में लगी आग, 50 हजार की संपत्ति राख

तीन घरों में लगी आग, 50 हजार की संपत्ति राख टेटियाबंबर. प्रखंड के जगतपुरा मुसहरी में शनिवार को तीन घरों में आग लग गयी. जिसमें लगभग 50 हजार की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि शनिवार की शाम जगतपुरा मुसहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 10:22 PM

तीन घरों में लगी आग, 50 हजार की संपत्ति राख टेटियाबंबर. प्रखंड के जगतपुरा मुसहरी में शनिवार को तीन घरों में आग लग गयी. जिसमें लगभग 50 हजार की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि शनिवार की शाम जगतपुरा मुसहरी में खाना बनाने के दौरान प्रभा मांझी, भोला मांझी एवं नारायण मांझी के घर में आग लग गयी. जिससे घर में रखे अनाज, कपड़ा, नगदी सहित अन्य कागजात जल कर राख हो गये. इस घटना में लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घरों में आग लगते देख स्थानीय लोगों ने पानी डाल कर काबू पाया. घटना के बाद पीडि़त परिवारों के समक्ष रहने व खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि पंचायत सेवक को आगजनी की सूचना दी गयी है. वे जांच कर पीडि़त परिवारों को सरकारी स्तर पर मुआवजा उपलब्ध करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version