सैकड़ों पासबुक का हुआ वितरण
प्रथम किश्त की राशि का किया गया वितरण मुंगेर: जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को इंदिरा आवास के विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों को बैंक खाता के माध्यम से इंदिरा आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त की राशि का वितरण किया गया. कई प्रखंडों में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने […]
प्रथम किश्त की राशि का किया गया वितरण
मुंगेर: जिले के सभी प्रखंडों में गुरुवार को इंदिरा आवास के विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों को बैंक खाता के माध्यम से इंदिरा आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त की राशि का वितरण किया गया. कई प्रखंडों में जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने पहुंच कर शिविर का निरीक्षण किया.
संग्रामपुर प्रखंड के रामधनी भगत महाविद्यालय के प्रांगण में इंदिरा आवास का विशेष शिविर लगाया गया. जिसमें 79 लाभुकों के बीच इंदिरा आवास निर्माण के लिए प्रथम किश्त की राशि का वितरण किया गया. एसडीओ तारापुर नवीन कुमर ने स्वयं शिविर पहुंच कर लाभुकों की जांच पड़ताल की. मौके पर जिला पार्षद सदानंद राय, प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख संतोष कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह मौजूद थे.
बरियारपुर प्रखंड में बीडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 57 लाभार्थियों के बीच इंदिरा आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रुप में प्रति लाभुक 50 हजार रुपये बैंक खाता के माध्यम से वितरित किया गया. बीडीओ ने बताया कि दूसरी किश्त में 25 हजार रुपये दिया जाना है. जो लाभार्थी को तभी दिया जायेगा जब लाभार्थी शौचालय का निर्माण पूर्ण कर लेंगे. लाभार्थी को इसके अलावे 91 सौ रुपया शौचालय निर्माण के लिए अलग से राशि दी जायेगी. मौके पर प्रखंड नाजीर राजीव प्रसाद, प्रभुनारायण दास, गोपाल जी सहित मुखिया एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे.
तारापुर प्रखंड के अम्बेदकर भवन में गुरुवार को इंदिरा आवास के विशेष पासबुक वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तारापुर की विधायक नीता चौधरी ने की. संचालन उप प्रमुख विनोद कुमार सिंह ने किया. शिविर में कुल 214 लाभुकों के बीच पासबुक व राशि का वितरण किया गया. विधायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में इस योजना को सफल अना रहे हैं. शौचालय के लिए 9100 रुपये का अनुदान भी आपके खाते पर दे दिया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी ने मुख्य रुप से मौजूद थे. खड़गपुर के आरएसके उच्च विद्यालय में गुरूवार को इंदिरा आवास के पासबुक वितरण का शिविर लगाया गया़ अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गौरी देवी ने की़ जिसमें तीन पंचायत के लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण किया गया़ जिनमें बहिरा, गोबड्डा और मुढ़ेरी पंचायत शामिल है़ बहिरा पंचायत के 18, गोबड्डा के 12 और मुढ़ेरी के 11 इंदिरा आवास के लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण किया गया़ बाकी बचे 10 पंचायत के लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण नहीं किया जा सका़ जानकारी के अनुसार बैंक द्वारा पासबुक पर राशि नहीं चढ़ाए जाने के कारण लाभार्थियों के बीच पासबुक का वितरण नहीं किया गया़ मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश झा थे.
असरगंज प्रखंड मुख्यालय लदौआ मोड़ स्थित दुग्ध उत्पादन केंद्र में इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक नीता द्वारा प्रखंड के 134 लाभार्थियों के बीच प्रथम किस्त की राशि चढ़ाया हुआ पासबुक का वितरण किया गया. जबकि 15 लाभार्थियों के बीच दूसरे किश्त के रूप में 25 हजार रुपये चढ़ा हुआ पासबुक का वितरण किया गया. शिविर में सामान्य जाति के 38, विकलांग के 9, अल्पसंख्यक के 86, अनुसूचित जाति के 1 लाभार्थी को राशि दी गयी. जिला पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंच कर शिविर का जायजा लिया. मौके पर बीडीओ चंद्र प्रकाश सिंह, मुखिया कृष्ण मेनन, गणपत यादव मुख्य रुप से मौजूद थे.
धरहरा प्रखंड मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ राम विलास राम ने 30 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त के रुप में 50 हजार रूपये अंकित पासबुक का वितरण किया गया. जबकि 43 लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया मनोज कुमार सिंह, उर्फ मनोहर सिंह, पंचायत सचिव अशेश्वर पासवान, रामविलास रजक मौजूद थे.
टेटियाबंबर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय में गुरुवार को इंदिरा आवास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड प्रमुख निरंजन निषाद के हाथों 26 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त के रुप में 13 लाख रुपये का पासबुक वितरित किया गया. जबकि 29 लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि अंकित पासबुक दिया गया. मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार अमर, पंचायत सचिव महामाया प्रसाद मुख्य रुप से मौजूद थे.