संत मइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम
संत मइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर सेंट्रल इस्टीच्यूट के हॉल में संत माइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ला तथा विद्यालय की व्यवस्थापिका ग्लाइडिस […]
संत मइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम फोटो संख्या : 20 फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर सेंट्रल इस्टीच्यूट के हॉल में संत माइकल्स हाई स्कूल का दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ला तथा विद्यालय की व्यवस्थापिका ग्लाइडिस माइकल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि इस प्रकार के मंच उनके संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में सहायक होता है. स्वागत भाषण संचित कुमार ने किया. स्वागत गान कक्षा नवम की कीर्ति तथा कक्षा छह की आलमी व मेघा ने प्रस्तुत किया. ईश्वर भजन के नृत्य पर कक्षा छह की प्रियदर्शिनी व खुशी सिन्हा एवं कक्षा पांच की नीतू राज ने खूब तालियां बटोरी. एलकेजी के बच्चे अंकिता शर्मा, विराज मोंटेसरी व आसुतोष मोंटेसरी ने डांस ऑफ ज्वॉय पर अपनी प्रस्तुति दी. थिमेटिक डांस मे वर्ग नवम के उज्वल व संजीव तथा कक्षा पांच के अभिजीत ने भाव भरे नृत्य मुद्रा प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. अंगरेजी लघु नाटक ” गिफ्ट ऑफ मैगी ” में शुभांगी प्रिया, अमर्त्य राज तथा संचित की भूमिका सराही गई. खुशी भरा नृत्य में लक्की, रिया व अदनन, कठपुतली नृत्य में आयुष मंथन, सृष्टि व सौम्या, शांति व अमन के नृत्य में आयुष पासवान, सुमित टुडू, वैष्णवी की भी प्रशंसा की गई.हिंदी नाटक क्यों गंगा मैली हो गई में गंगा की भूमिका कर रही तान्या प्रियदर्शिनी के साथ अक्षय आनंद सिंघल एवं विनम्र राज की सराहना की गई. संचालन संचित एवं तान्या ने की. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य चंदन माइकल ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओंं सहित अभिभावक गण उपस्थित थे.