घंटों बंद रहा ट्रेनों का परिचालन

जमालपुर/बरियारपुर : पूर्व रेलवे के भागलपुर-किऊल रेल खंड के जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन रविवार को बहुत कुछ बदला बदला सा रहा. एक ओर जहां जमालपुर तथा रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच मेगा ब्लॉक लगने के कारण इस रेल खंड पर साढ़े तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा, वहीं पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 1:51 AM

जमालपुर/बरियारपुर : पूर्व रेलवे के भागलपुर-किऊल रेल खंड के जमालपुर जंकशन रेलवे स्टेशन रविवार को बहुत कुछ बदला बदला सा रहा. एक ओर जहां जमालपुर तथा रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच मेगा ब्लॉक लगने के कारण इस रेल खंड पर साढ़े तीन घंटों तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहा, वहीं पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी कटिहार रेल खंड के पसराहा के निकट रेल दुर्घटना को लेकर उस मार्ग की कई ट्रेनों का परिचालन जमालपुर-साहेबगंज लूप लाइन होकर कराया गया.

जमालपुर-रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच मेंटनेंस कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया. पाटम हॉल्ट के पुल संख्या 204 पिछले एक वर्ष से कमजोर घोषित कर दिया गया था. 31 अगस्त 2014 से लेकर अबतक इस पुल पर ट्रेन की गति सीमा मात्र 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से था. जिसके कारण मेगा ब्लॉक लगा कर रविवार को पुल के गाटर को नये तरीके से लगाया गया और नयी पटरी भी बिछायी गयी. फलत: इस मार्ग में ट्रेनों का आवागमन अस्त-व्यस्त रहा.
मेगा ब्लॉक के कारण 73430 डाउन किऊल भागलपुर डीएमयू तथा 53432 डाउन जमालपुर साहेबगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द रही. फलत: रेल यात्री परेशान रहे. दूसरी ओर 53408 डाउन जमालपुर रामपुर हाट पैसेंजर गाड़ी को समय से लगभग एक घंटा पूर्व ही स्पेशल ट्रेन के तौर पर रामपुर हाट के लिए अपराह्न 12:05 बजे ही प्रस्थान कराया गया.
यही हाल 13410 डाउन जमालपुर मालदह इंटर सिटी एक्सप्रेस का रहा. इस ट्रेन का जमालपुर से मालदह के लिए प्रस्थान का निर्धारित समय 15:15 बजे है. परंतु मेगा ब्लॉक के कारण इस इंटरसिटी एक्सप्रेस को संध्या 16:25 बजे रवाना किया गया. जबकि 53431 अप साहेबगंज-जमालपुर सवारी गाड़ी भी जमालपुर तक नहीं पहुंच पायी. बताया गया कि उसे ब्लॉक के कारण भागलपुर रेलवे स्टेशन से ही वापस कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version