12 लाख रुपये की लागत से होगा सड़क का जीर्णोद्धार

जमालपुर : काली पहाड़ी की तलहटी में स्थित ऊपरी नहर एवं निचली नहर के संपर्क पथ की जल्द ही स्थिति सुधरने वाली है. कई दशकों से उपेक्षित इस संपर्क पथ का जीर्णोद्धार किया जायेगा. जिस पर लगभग 12 लाख रुपये की लागत आयेगी. सोमवार को रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 9:52 PM

जमालपुर : काली पहाड़ी की तलहटी में स्थित ऊपरी नहर एवं निचली नहर के संपर्क पथ की जल्द ही स्थिति सुधरने वाली है. कई दशकों से उपेक्षित इस संपर्क पथ का जीर्णोद्धार किया जायेगा.

जिस पर लगभग 12 लाख रुपये की लागत आयेगी. सोमवार को रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने इस ऊपरी एवं निचले जलाशय के पहुंच पथ के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विगत 25-30 वर्षों से इस पथ की मरम्मती नहीं की जा सकी थी. जबकि न केवल रेलकर्मी, बल्कि सिविलियन भी काफी संख्या में इस पथ का उपयोग करते हैं. पास ही रेलवे टीए कैंप भी स्थित हैं,

जिसके जवानों की भी आवाजाही होती है. साथ ही यह पथ रेलवे के इकोलॉजिकल गोल्फ कोर्स से भी सटा हुआ है. उन्होंने बताया कि जल्द ही दौलतपुर तथा रामपुर रेलवे कॉलोनियों की सड़कों का भी काया कल्प होगा. इसके साथ ही नॉर्थ रोड एवं अमझर कॉलोनी की सड़कें भी चकाचक होगी. इसके लिए वर्क ऑर्डर निकाला जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि काली पहाड़ी अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए आसपास के क्षेत्रों में विख्यात है. प्रतिदिन सुबह शाम यहां स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में मॉर्निंग व इवनिंग वाक करने आते हैं. जिन्हें इस जर्जर सड़क पर आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस पथ के जीर्णोद्धार से लोगों को राहत मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version