वेतन के भुगतान को लेकर 102 एंबुलेंस के कर्मचारी हुए गोलबंद
वेतन के भुगतान को लेकर 102 एंबुलेंस के कर्मचारी हुए गोलबंद मुंगेर. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञानेश कुमार ने की. बैठक में कर्मचारियों के अगस्त 2013 से फरवरी 2014 तक के बकाये वेतन व पीएफ कटौती के अद्यतन भुगतान को लेकर […]
वेतन के भुगतान को लेकर 102 एंबुलेंस के कर्मचारी हुए गोलबंद मुंगेर. सदर अस्पताल परिसर में सोमवार को 102 एंबुलेंस कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ज्ञानेश कुमार ने की. बैठक में कर्मचारियों के अगस्त 2013 से फरवरी 2014 तक के बकाये वेतन व पीएफ कटौती के अद्यतन भुगतान को लेकर विचार- विमर्श किया गया. प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण एंबुलेंस कर्मियों का आर्थिक, शारीरिक व मानसिक शोषण हो रहा है. कई बार बकाये राशि की मांग करने के बाद भी अबतक उसका भुगतान नहीं किया गया है. इसके लिए अब एक बार जिलाधिकारी व अन्य संबंधित पदाधिकारियों को स्मार पत्र दिया जायेगा. इसके बाद भी यदि बकाये का भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे. इस पर सभी कर्मचारियों ने अपनी- अपनी सहमति जतायी. मौके पर एसीओ सुधांशु शेखर, इएमटी टिंकू राम, कृष्णा पिंटू, मनोज कुमार, पंकज कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार, रविंद्र कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे.