भगवान राम के मानव अवतार से होती है ज्ञान की प्राप्ति : पंडित महेश्वर

भगवान राम के मानव अवतार से होती है ज्ञान की प्राप्ति : पंडित महेश्वर फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : प्रवचन करते कथावाचक पंडित महेश्वर दास. प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के दरियापुर गांव के विक्रमपुर सूर्य मंदिर महारा नदी तट पर सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. अयोध्या से पधारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:22 PM

भगवान राम के मानव अवतार से होती है ज्ञान की प्राप्ति : पंडित महेश्वर फोटो संख्या : 5फोटो कैप्सन : प्रवचन करते कथावाचक पंडित महेश्वर दास. प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के दरियापुर गांव के विक्रमपुर सूर्य मंदिर महारा नदी तट पर सोमवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. अयोध्या से पधारे कथावाचक पंडित हरिशंकर शास्त्री, पंडित महेश्वर दास ने भागवत कथा के दौरान भगवान राम के मानव अवतार पर प्रकाश डाला. पंडित महेश्वर दास ने कहा कि भगवान राम के मानव अवतार से लोगों को ज्ञान की प्राप्ति होती है. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म एवं भगवान राम के 11 वें अवतार के गुणों को रेखांकित करते हुए कहा कि जब-जब दानव ने मानव को प्रताडि़त करने का काम किया तो प्रभु राम धरती पर अवतार होते रहे हैं. उन्होंने भक्तों को बताया कि अपने दैनिक क्रिया क्रम के साथ ही प्रभु का नाम हमेशा जपते रहे. ताकि जिस प्रकार से प्रभु ने हमें मानव रूप में धरती भेजा है उसका सदुपयोग हो सके. उन्होंने कहा कि अधिकांश मानव जब धरती पर जन्म लेते हैं तो वे मोह माया के बंधन में बंध कर प्रभु को भूल जाते हैं. लेकिन प्रभु अपने प्रत्येक भक्तों पर हमेशा उपकार करते रहते हैं. जब-जब मानव पर विपता की घड़ी आई तब-तब प्रभु राम, भगवान कृष्ण, शंकर ने भक्तों के उपकार के लिए मानव रूप धारण कर भक्तों का उद्धार किया. इसलिए मानव को प्रवचन सुनकर अपने हृदय में भगवान को बसाने की आवश्यकता है. इस दौरान राधे-राधे की जयघोष पर श्रद्धालु झूमते रहे. पंडित हरिशंकर शास्त्री ने कहा कि भागवत कथा सुनने व करवाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. जिस जगत कथा का आयोजन होता है वहां प्रभु अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं. मौके पर आचार्य भुनेश्वर प्रसाद सिंह, सकलदेव बाबा मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version