सीआरपीएफ ने भीमबांध में लगाया कैंप, बांटे कंबल व अन्य सामग्री

टेटियाबंबर : नक्सल प्रभावित भीमबांध स्थित सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत शिविर लगाया गया. जहां 500 वाट का सोलर प्लांट का उद्घाटन सीआरपीएफ 131 के कमांडेंट पीपी प्रदीप कुमार ने किया. मौके पर क्षेत्र के गरीब एवं जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल व अन्य सामग्रियां बांटी गयी. कमांडेंट पीपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2015 9:22 PM

टेटियाबंबर : नक्सल प्रभावित भीमबांध स्थित सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत शिविर लगाया गया. जहां 500 वाट का सोलर प्लांट का उद्घाटन सीआरपीएफ 131 के कमांडेंट पीपी प्रदीप कुमार ने किया. मौके पर क्षेत्र के गरीब एवं जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल व अन्य सामग्रियां बांटी गयी.

कमांडेंट पीपी प्रदीप ने कहा कि नक्सली क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास के लिए भीमबांध में सीआरपीएफ कैंप की स्थापना की गयी थी. स्थापना के तीन वर्ष बाद भी यह क्षेत्र विकास की रोशनी से दूर है. शिविर में आदिवासी बाहुल्य चौकिया, सिजुआ, कदवरिया, सोनरवा, भीमबांध, जमुनियाटांड सहित अन्य गांवों के लोग पहुंचे. सभी उपस्थित लोगों को भोजन कराया गया

और उनके बीच कंबल, बॉल, लुडो, मच्छरदानी, सोलर लाइट, सिलाई मशीन, वस्त्र व वर्तन का वितरण किया गया. भीमबांध कैंप के सीआरपीएफ कमांडेंट मिस्टर जैक्सन ने सीआरपीएफ के जवानों को हो रही कठिनाईयों तथा कैंप के लिए भवन, रोशनी की व्यवस्था करने, मुख्य सड़क निर्माण में हो रही विलंब का मुद्दा उठाया.

उन्होंने कहा कि कैंप द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा, बच्चों की पढ़ाई एवं कम मूल्य पर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करायी जाती है. शिविर को सफल बनाने में कैंप के 131 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों ने महत्वपूर्ण योगदान किया.

Next Article

Exit mobile version