कांग्रेस की संपत्ति रक्षा के लिए बनी कमेटी
कांग्रेस की संपत्ति रक्षा के लिए बनी कमेटी मुंगेर. राज्य में कांग्रेस की संपत्तियों की रक्षा के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने एक कमेटी बनायी है. इस क्रम में मुंगेर प्रमंडल के लिए जिलाध्यक्ष सौरभ निधि एवं बंटी चौधरी मनोनीत किया. इनके मनोनयन पर राममोहन सिंह, मो. शहजाद, प्रभात कुमार मिश्र, मनोज कुमार […]
कांग्रेस की संपत्ति रक्षा के लिए बनी कमेटी मुंगेर. राज्य में कांग्रेस की संपत्तियों की रक्षा के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने एक कमेटी बनायी है. इस क्रम में मुंगेर प्रमंडल के लिए जिलाध्यक्ष सौरभ निधि एवं बंटी चौधरी मनोनीत किया. इनके मनोनयन पर राममोहन सिंह, मो. शहजाद, प्रभात कुमार मिश्र, मनोज कुमार अरुण, अखिलेश सिंह, डॉ देवराज सुमन, मो. नूरूल्लाह, मो. इनामुल हक सहित अन्य कांग्रेसियों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी. कांग्रेसियों ने कहा कि इनकी देखरेख में कांग्रेस की संपत्ति प्रमंडल के सभी प्रखंडों में सुरक्षित रहेगी. अमीन ने लिखा सीओ को पत्र मुंगेर. जमालपुर प्रखंड के गढ़ीरामपुर में नापी के लिए गये अमीन विनोद कुमार सिंह को कुछ लोगों ने नापी करने से रोक दिया. जिसके बाद अमीन ने सीओ को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी. अमीन ने कहा कि रामपुर मौजा में सीओ के निर्देश पर सर्वे नक्शा से स्थलीय मिलान कर जैसे ही नापी प्रारंभ किया. वैसे ही गांव के राम विलास सिंह, पारो सिंह नापी स्थल पर पहुंच कर कार्य को अवरुद्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि बिना पुलिस बल के यहां नापी नहीं की जा सकती है. विद्यालय भवन निर्माण की मांग मुंगेर. बसपा नेता कमलेश्वरी मंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेज कर उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय पडि़या बरियारपुर के नये भवन का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का भवन काफी जर्जर हो गया है. जिसके कारण इस विद्यालय को मजबूरन महदेवा मध्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया. उन्होंने शीघ्र नये भवन निर्माण की मांग की है. आज मनेगी चौधरी चरण सिंह की जयंती मुंगेर. सपा द्वारा समाजवादी नेता पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 113 वीं जयंती समारोह पूर्व मनायी जायेगी. यह कार्यक्रम रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज बड़ा बाजार में आयोजित की जायेगी. इसकी जानकारी जिला सचिव मो. आजम ने दी.