22. बरियारपुर की खबरें :- बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच बरियापुर : प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रबंध कार्यकारिणी समिति के संरक्षक मुकेश सिंह एवं चिकित्सक डॉ विनयकांत ठाकुर व रीमा ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय के प्राचार्य अविनाश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य की रक्षा ही सर्वोत्तम धन है तथा भैया-बहनें ही इस देश के भविष्य हैं. इसी उद्देश्य से भैया-बहनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. शिविर में बच्चों के शरीर की जांच की गयी. मौके पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष आशुतोषनंद जमुआर, सुधांशु, रामावतार, संजय नारायण, राजेश कुमार शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————–अखंड रामधुन का आयोजन बरियारपुर : ऋषिकुंड विकास मंच के तत्वावधान में ऋषिकुंड के समीप बुधवार को क्षेत्र की सुख शांति के लिए 48 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन किया गया. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी सह ऋषिकुंड के महंत राजाराम दास जी ने रामधुन का शुभारंभ किया. रामधुन को सफल बनाने में मंच के संयोजक मनोज कुमार एवं चंद्रदिवाकर कुमार, शंभु हांसदा महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. —————————–डीइओ को सौंपा ज्ञापन बरियारपुर : मध्य विद्यालय दीवानी टोला के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार द्वारा विद्यालय के नियमित शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी नहीं दिये जाने को लेकर सहायक शिक्षक रविश कुमार व प्रियंका सिन्हा ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कहा गया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक आये दिन किसी न किसी बहाना बनाकर विद्यालय में नहीं रहते हैं. न तो समय पर विद्यालय में सफाई चेतना सत्र एवं बच्चों की उपस्थिति ही दर्ज हो पाती है. शिक्षकों ने डीइओ से इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की.
BREAKING NEWS
22. बरियारपुर की खबरें :-
22. बरियारपुर की खबरें :- बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच बरियापुर : प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बुधवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रबंध कार्यकारिणी समिति के संरक्षक मुकेश सिंह एवं चिकित्सक डॉ विनयकांत ठाकुर व रीमा ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय के प्राचार्य अविनाश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement