चरण सिंह के ग्रामीण भारती की आर्थिक नीति को लागू करे सरकार : सपा

चरण सिंह के ग्रामीण भारती की आर्थिक नीति को लागू करे सरकार : सपा 114 वीं जयंती पर याद किये गये चौधरी चरण सिंह फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : जयंती मनाते सपाई प्रतिनिधि, मुंगेर किसान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 114 वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 9:48 PM

चरण सिंह के ग्रामीण भारती की आर्थिक नीति को लागू करे सरकार : सपा 114 वीं जयंती पर याद किये गये चौधरी चरण सिंह फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : जयंती मनाते सपाई प्रतिनिधि, मुंगेर किसान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की 114 वीं जयंती बुधवार को रामदेव सिंह यादव साइंस कॉलेज में समारोहपूर्वक मनायी गयी. उसकी अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने की. उपस्थित लोगों ने उनके चित्र माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व एवं कृषि नीतियों पर प्रकाश डालते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार किसी के पास किसानों के हितार्थ कोई मानक व पारदर्शी नीतियां नहीं है. परिणामत: देश के किसान बदहाल है. ऐसी परिस्थिति में चौधरी चरण सिंह की ग्रामीण भारती की आर्थिक नीतियों को लागू करना चाहिए. लेकिन राजनीति महत्वाकांक्षा से वशीभूत चरण सिंह के अनुयायी एवं केंद्र सरकार कारपोरेट जगत की चिरौरी कर रहे हैं. मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि चौधरी साहब ने जिस किसानों के लिए सतही तौर पर संघर्ष किया वर्तमान दौर में वह किसान ही इनके महत्वाकांक्षा के शिकार हो रहे है. जयंती उपरांत पार्टी की समीक्षात्मक बैठक भी हुई. जिसमें कहा गया कि जातीय समीकरण और प्रशासन के सहयोग के कारण जमीन पर संघर्ष करने वाले जमीन पर ही रह गये. लेकिन इससे हम सपाई निराश नहीं है. एक महीने में ही सरकार की कथनी और करनी में अंतर नजर आने लगा है. मौके पर अशोक भारत, मो. आजम, अमरशक्ति, सुरेंद्र महतो, मोहन पंडित, नकुल यादव, संजय पटवा, मनीष यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version