जनकवि रामदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह काव्य गोष्ठी आयोजित

जनकवि रामदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह काव्य गोष्ठी आयोजित फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : कविता प्रस्तुत करते कवि. प्रतिनिधि, मुंगेर सामाजिक उत्थान मंच के तत्वावधान में प्रगतिशील लेखक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जनकवि रामदेव भावुक की 8 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जयप्रकाश उद्यान में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 9:18 PM

जनकवि रामदेव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सह काव्य गोष्ठी आयोजित फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : कविता प्रस्तुत करते कवि. प्रतिनिधि, मुंगेर सामाजिक उत्थान मंच के तत्वावधान में प्रगतिशील लेखक संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष जनकवि रामदेव भावुक की 8 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. जयप्रकाश उद्यान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन झा जगप्रिय ने की. संस्थापक विजय कुमार मंडल ने रामदेव भावुक पर कविता प्रस्तुत की. जिसके बोल थे ” नहीं गम था दुनिया का न जमाने से डर रही थी, बड़ी हरजाई है वर्षों से मेरा पीछा कर रही थी… ”. कवि विमल कुमार मिश्रा ने अपनी कविता ” कानून के कानों में ठोक जीरह की किल, सच्च की हत्या करे वही नामी वकील…” प्रस्तुत की. शिक्षक नेता सुरेश मालाकार ने ” अपनी धरोहर, अपनी संस्कृति, उत्कृष्ट जीवन का आधार है… ” पेश की. सुबोध छवि ने ” कौन कहता है आदमी मर रहा है, वह एक साथ सैकड़ों मुसीबतों से लड़ रहा है…” प्रस्तुत की. मौके पर नागेश्वर नागमणि, सुनील कुमार कनौजिया, पवन कुमार राहुल, मो. साहब उद्दीन, संजय केसरी, ओमप्रकाश कसेरा, एनुल हक, धीरज कुमार, जगदीश मंडल ने भी अपनी-अपनी कविताओं के माध्यम से रामदेव भावुक को श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थन की.

Next Article

Exit mobile version