परेशानी . अतिक्रमण की िगरफ्त में है शहर, बीच रोड पर लगता है ठेला

यहां सड़कों पर रोज रेंगते हैं लोग बीच सड़क पर ठेले वालों का राज व नो इंट्री जोन में भारी वाहनों का प्रवेश होता रहता है. यहां की ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है. हाल यह है कि सड़कों पर प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजनों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 3:45 AM

यहां सड़कों पर रोज रेंगते हैं लोग

बीच सड़क पर ठेले वालों का राज व नो इंट्री जोन में भारी वाहनों का प्रवेश होता रहता है. यहां की ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है. हाल यह है कि सड़कों पर प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आमजनों को परेशानी होती है.
मुंगेर : मुंगेर शहर को भले ही दानवीर राजा कर्ण की धरती व योग नगरी के नाम से जाना जाता हो. भले ही सालों भर यहां विदेशी सैलानियों का आना- जाना लगा रहता हो] किंतु यहां की सड़कों पर दिन- प्रतिदिन बढ़ते अतिक्रमण ने शहर की सूरत ही खराब कर दी है.
बीच सड़कों पर ठेले वालों का राज व नो इंट्री जोन में भारी वाहनों का प्रवेश यहां के ट्रैफिक पुलिस के कार्यशैली की पोल खोल कर रख दी है. हाल यह है कि सड़कों प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है. जो कि इन दिनों आम जनों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है.
सड़कों पर ठेले वालों का राज
शहर के एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक, गुलजार पोखर रोड से बेकापुर, सितारिया चौक से जुबली बेल चौक, बड़ी बाजार व गोला रोड में इन दिनों ठेले पर व्यवसाय करने वालों का राज सा हो गया है. जिसके कारण सड़कों के अस्तित्व पर अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं. धोखे से भी उक्त सड़कों से होकर चार पहिया वाहन को ले जाने की बात हो तो खासे परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है.
कहते हैं नगर आयुक्त
नगर आयुक्त प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक कर अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया जायेगा और शहर से अतिक्रमण हटाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version