खलिहान में लगी आग, एक ही परिवार के सात लोग झुलसे

मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के बहिरा पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव में बुधवार की देर रात धान के खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिसके चपेट में आकर एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से झुलस गये. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. प्राप्त समाचार के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2015 2:36 AM
मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के बहिरा पंचायत स्थित रघुनाथपुर गांव में बुधवार की देर रात धान के खलिहान में अचानक आग लग गयी. जिसके चपेट में आकर एक ही परिवार के सात लोग गंभीर रूप से झुलस गये. जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
प्राप्त समाचार के अनुसार रघुनाथपुर निवासी शेखर मांझी पिछले दो दिनों से अपने खलिहान पर धान के फसल की तैयारी कर रहा था. धान की रखवाली के लिए वे अपने परिवार के साथ अन्य दिनों के भांति बुधवार की रात भी खलिहान पर पुआल से बने झुग्गी में सो गया. झुग्गी के भीतर ही आग से भरी एक बोरसी रखी हुई थी.
रात में चल रही हवा के कारण बोरसी में रखी आग की चिंगारी किसी तरह पुआल में पकड़ लिया और पुआल धू-धू कर जलने लगा. दहकता हुआ पुआल सो रहे लोगों के ऊपर गिर गया. जिसके कारण सभी लोग गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जिनके सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
साथ ही ग्रामीणों ने घायल परिवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. इस अगलगी की घटनामें खलिहान पर रखे धान के दर्जन भर बोझे भी जल कर राख हो गये हैं.घायलों में शेखर मांझी, उसकी पत्नी शकुंतला देवी, पुत्री प्रियंका कुमारी (11 वर्ष), आरती कुमारी (9 वर्ष), दिव्या कुमारी (7 वर्ष), अर्चना कुमारी (3 वर्ष), पुत्र निर्मल कुमार (4 वर्ष) शामिल है.

Next Article

Exit mobile version