करोड़ों की संपत्ति की जायेगी जब्त
मुंगेर : जुगवा ने अपने भाईयों के साथ करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. भागलपुर के सबौर लैलक में जुगवा ने अपना समानांतर सत्ता कायम कर रखा है. भागलपुर एसपी ने 19 सितंबर 2013 को उसके लैलक स्थित मकान को जब्त करने के लिए इडी को अनुशंसा भेजी थी. इतना ही नहीं मुंगेर एसपी […]
मुंगेर : जुगवा ने अपने भाईयों के साथ करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. भागलपुर के सबौर लैलक में जुगवा ने अपना समानांतर सत्ता कायम कर रखा है. भागलपुर एसपी ने 19 सितंबर 2013 को उसके लैलक स्थित मकान को जब्त करने के लिए इडी को अनुशंसा भेजी थी.
इतना ही नहीं मुंगेर एसपी ने भी 21 जुलाई 2015 को जुगवा के करोड़ों की संपत्ति जब्त करने को ईडी को भेजा है. जिसका ट्रायल चल रहा है. एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया में जुगवा की मां शोभा देवी नाम एक खाता है.
जिसमें तीन माह में 18 लाख 21 हजार का लेन-देन दिखाया गया. इतना ही नहीं 30 लाख रुपये में बेंगलुरु के गाहरा पालिया हसुर रोड में एक फ्लैट लिया है. जबकि बरियारपुर के बरेल बासा में लाखों की जमीन एवं मकान को जब्त किया जायेगा. एसपी ने बताया कि दिल्ली, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भागलपुर के लैलक एवं अन्य स्थानों पर जो भी संपत्ति है उसे जब्त किया जायेगा.