नोट्रडेम एकेडमी में एलुमनी एसोसिएशन का मिलन समारोह फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : मिलन समारोह में पूर्व छात्र व अतिथि. प्रतिनिधि, जमालपुर नोट्रडेम एकेडमी जमालपुर क सभा कक्ष में रविवार को जमालपुर मुंगेर एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय प्रथम मिलन समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सिस्टर निर्मल ने की. इसमें पूर्व छात्रों के संगठन का भी गठन किया गया. समारोह में मुंगेर तथा जमालपुर स्थित नोट्रडेम के पूर्व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्या सिस्टर ललिता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. आरंभ में सिस्टर ललिता के जन्मदिन को लेकर केक काटा गया. लोगों ने हैप्पी बर्थ डे जू यू के गीत गाये. सिस्टर ने कहा कि नोट्रडेम एकेडमी का बेव साइट तैयार कर लिया गया है. पूर्व छात्रों ने बड़े ही उल्लास के साथ अपने छात्र जीवन के संस्मरण सुनाया. प्रात: दस बजे से संध्या पांच बते तक चलने वाले कार्यक्रम में पूर्व छात्रों के बीच कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं के भी आयोजन किये गये, जिनमें फुटबॉल, म्यूजिकल तथा अन्य इनडोर खेल शामिल था. मौके पर इंडियन रेलवे के अधिकारी नीरज कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार, संजय प्रसाद, डॉ बीबी बोस, महेश प्रसाद, रवि गर्ग, राम कुमार, विनय, प्रीति, क्रिस्टिना, मो आसिफ अली, कीर्ति सौम्या, अनमोल शौमिक, सिस्टर विजेता, सिस्टर मधु, सिस्टर प्रतीति तथा नीरज कुमार पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. संचालन पवन गर्ग ने किया. पूर्व छात्र आसिफ अली ने बताया कि एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जालान, उपाध्यक्ष महेश प्रसाद, सचिव रवि गर्ग, कोषाध्यक्ष विनय अग्रवाल को बनाया गया. इसके साथ ही डॉ आसिफ अली को जमालपुर, रवि कुमार को दिल्ली, राम कुमार को कोलकाता तथा निवोदिता को बेंगलुरु का समन्वयक बनाया गया.
BREAKING NEWS
नोट्रडेम एकेडमी में एलुमनी एसोसिएशन का मिलन समारोह
नोट्रडेम एकेडमी में एलुमनी एसोसिएशन का मिलन समारोह फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : मिलन समारोह में पूर्व छात्र व अतिथि. प्रतिनिधि, जमालपुर नोट्रडेम एकेडमी जमालपुर क सभा कक्ष में रविवार को जमालपुर मुंगेर एलुमनी एसोसिएशन द्वारा एक दिवसीय प्रथम मिलन समारोह का आयोजन हुआ. अध्यक्षता सिस्टर निर्मल ने की. इसमें पूर्व छात्रों के संगठन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement