अगलगी में आठ मवेशी की मौत, हजारों का नुकसान
अगलगी में आठ मवेशी की मौत, हजारों का नुकसान बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत के हंसुसिंह टोला में शनिवार की देर रात अगलगी की घटना घटी. जिसमें तीन झोपड़ी नुमा मकान सहित आठ मवेशी की जल कर मौत हो गयी. हालांकि घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका. प्राप्त समाचार के अनुसार हंसुसिंह […]
अगलगी में आठ मवेशी की मौत, हजारों का नुकसान बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार पंचायत के हंसुसिंह टोला में शनिवार की देर रात अगलगी की घटना घटी. जिसमें तीन झोपड़ी नुमा मकान सहित आठ मवेशी की जल कर मौत हो गयी. हालांकि घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका. प्राप्त समाचार के अनुसार हंसुसिंह टोला निवासी निरो सिंह, बाजो सिंह एवं महेश सिंह के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गयी. जिसमें झोपड़ी जल कर राख हो गयी और घर में बंधे 6 बकरी व 2 पाठा की जल कर मौत हो गयी. साथ ही घर में रखे कपड़े, अनाज सहित नगद रुपये भी जल कर खाक हो गये. हालांकि इस अगलगी की घटना में लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. तीनों परिवार बीपीएल धारी है और इन परिवारों के समक्ष रहने व खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को भी दी गयी है.