कानू विकास संघ की बैठक
कानू विकास संघ की बैठक धरहरा1 प्रखंड कानू विकास संघ की बैठक रविवार को गांधी मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता जगदेव साह ने की. जिसमें सर्वसम्मति से फरवरी माह में संघ का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही फरवरी में ही संघ का वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया. सचिव गोपाल साह ने […]
कानू विकास संघ की बैठक धरहरा1 प्रखंड कानू विकास संघ की बैठक रविवार को गांधी मैदान में हुई. उसकी अध्यक्षता जगदेव साह ने की. जिसमें सर्वसम्मति से फरवरी माह में संघ का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही फरवरी में ही संघ का वर्षगांठ मनाने का निर्णय लिया गया. सचिव गोपाल साह ने कहा कि वर्षगांठ के दिन कानू परिवार के बच्चों का प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. बैठक में रामस्वरूप साह, रामधनी साह, सुशीला कुमारी, गोपाल साह, जामुन साह, रंजीत साहू, कपिलदेव साह सहित अन्य मौजूद थे. वार्षिक परीक्षा आयोजित फोटो संख्या : 10फोटो कैप्सन : परीक्षा देते परीक्षार्थी धरहरा. गुरुकुल संगीत महाविद्यालय धरहरा के तत्वावधान में रविवार को मध्य विद्यालय धरहरा के तत्वावधान में मध्य विद्यालय धरहरा नंबर वन के सभागार में वार्षिक परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें शास्त्रीय गायन, तबला वादन, कत्थक नृत्य व चित्रकला विषय शामिल थी. इस परीक्षा में 150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. महाविद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में जमुई, लखीसराय, शेखपुर, धरहरा, बरियारपुर, जमालपुर, घोरघट , अभयपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पिछले सात वर्षों से यह संस्था धरहरा में चल रही है. जो प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से संबद्ध है. परीक्षा नियंत्रक के रुप में चमकलाल मंडल, नंदलाल पासवान, राणा रंजीत, कृष्णनंदन सहित अन्य शामिल थे. ————————-अभियुक्त गिरफ्तार हवेली खड़गपुर. खड़गपुर एवं अकबरनगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में फरार चल रहे रतनी गांव निवासी अभियुक्त ताराचंद्र उर्फ तारो उर्फ सुनील यादव को गिरफ्तार किया. उसके विरुद्ध भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना में मामला दर्ज है. खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को अकबरनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वह हत्या के मामले में पिछले 11 वर्षों से फरार चल रहा था. सब स्टेशन की स्वीकृति पर बधाई हवेली खड़गपुर. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रखंड के धपरी पावर सब स्टेशन बनाये जाने की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष रंजन प्रसून ने बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस योजना की स्वीकृति से सकहरा सहित उत्तरी क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा.