20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित
20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित मुंगेर. नगर केशरवानी वैश्य युवक सभा के बैनर तले राहुल केसरी बेकापुर बनाम गुलजार पोखर के बीच पोलो मैदान में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें बेकापुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 138 रन बनाये. जवाब में उतरी गुलजार पोखर की टीम 19.2 ओवर में 116 रन बनाकर […]
20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित मुंगेर. नगर केशरवानी वैश्य युवक सभा के बैनर तले राहुल केसरी बेकापुर बनाम गुलजार पोखर के बीच पोलो मैदान में 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें बेकापुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 138 रन बनाये. जवाब में उतरी गुलजार पोखर की टीम 19.2 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. विजयी टीम के अनूप केसरी ने 4 छक्के की मदद से 70 रनों का बेहतरीन योगदान दिया. जिसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मौके पर जनाधिकार मोरचा के अध्यक्ष संजय केसरी, राहुल, प्रतीक, सरांश केसरी, सोनू, गौरव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे. खिलाड़ियों को मिला ग्रेडिंग मुंगेर. मुंगेर ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट सोमवार को इंडोर स्टेडियम मुंगेर में संपन्न हुआ. निर्णायक संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार थे. व्हाइट से येलो बेल्ट प्राप्त करने वालों खिलाडि़यों में पलक, संध्या सुमन, मुस्कान, प्रिया भारती, निगरिश सरफराज, शिवम कश्यप, मोनोजीत शामिल हैं. ब्लू बेल्ट रवीना, अमीषा व आर्यदीप को दिया गया. मौके पर निखिल कुमार, नृपेंद्र कुमार पासवान, नीरज कुमार, गौरव कुमार उपस्थित थे. पारिवारिक मेला का आयोजन मुंगेर. आगामी नववर्ष के स्वागत में मारवाड़ी युवा मंच की ओर से घुमर 2016 संपूर्ण पारिवारिक मेला का आयोजन न्यू एरा पब्लिक स्कूल में सोमवार को किया गया. जिसमें विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों के स्टॉल के साथ सभी उम्र के बच्चों व महिलाओं ने मनोरंजक खेल के स्टॉल लगाये. कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला कल सेमुंगेर. स्थानीय पोलो मैदान में आगामी 30 व 31 दिसंबर को दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि इस मेले में वैसे किसान जो कृषि यंत्र की खरीदारी के लिए अपना निबंधन करा चुके हैं, उन्हें अनुदानित दर पर यंत्र मुहैया कराया जायेगा.अंतत: खत्म हुआ अस्पताल का जल जमावमुंगेर. पिछले डेढ़ वर्षों से सदर अस्पताल में जल जमाव की स्थिति काफी विकराल हो गयी थी. किंतु अथक प्रयास के बाद अब इस पर काबू पा लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा नगर निगम के सहयोग से वाटर सप्लाई के पाइप से हो रहे रिसाव को बंद कर दिया गया है. अब लोग अस्पताल परिसर में बने चबूतरे पर आराम से बैठ सकते हैं.