टाइगर स्पोटिंग ने महाराणा प्रताप टीम को 31 रनों से रौंदा
टाइगर स्पोटिंग ने महाराणा प्रताप टीम को 31 रनों से रौंदा प्रतिनिधि , मुंगेर नंद कुमार उच्च विद्यालय मैदान वासुदेवपुर मैदान में खेले जा रहे मां चंडिके क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को टाइगर स्पोटिंग लाल दरवाजा बनाम महाराणा प्रताप के बीच खेला गया. जिसमें टाइगर स्पोटिंग 31 रनों से विजयी रहा. टॉस जीत कर पहले […]
टाइगर स्पोटिंग ने महाराणा प्रताप टीम को 31 रनों से रौंदा प्रतिनिधि , मुंगेर नंद कुमार उच्च विद्यालय मैदान वासुदेवपुर मैदान में खेले जा रहे मां चंडिके क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को टाइगर स्पोटिंग लाल दरवाजा बनाम महाराणा प्रताप के बीच खेला गया. जिसमें टाइगर स्पोटिंग 31 रनों से विजयी रहा. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइगर स्पोटिंग लाल दरवाजा ने निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये. टीम की ओर से चिंटू ने 10 गेंद में 3 छक्का, 3 चौका की मदद से 32 रन, भज्जी ने 28 रन बनाये. महाराणा टीम की ओर से विवेक ने 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. जवाब में खेलने उतरी महाराणा स्पोटिंग की टीम 125 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से मैंडिस ने 17 रन बनाये. टाइगर की ओर से तौसिफ ने 35 रन देकर 3 विकेट, भज्जी ने 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चिंटू को एएसआइ एके झा ने दी. खेल को सफल बनाने में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष यतींद्र नाथ सिंह, विशाल, अतुल, धर्मेंद्र कुमार पारो ने मुख्य भूमिका निभाई.