सत्यम शिवम् सुंदरम… पर थिरके श्रद्धालु

सत्यम शिवम् सुंदरम… पर थिरके श्रद्धालु भक्ति जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु प्रतिनिधि, मुंगेरजमालपुर प्रखंड के कला रामपुर गांव में सोमवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायिका प्रियंका द्वारा गाये भक्ति गीत ” श्री गणेश देवा… ” से की गयी. गायिका द्वारा एक के बाद एक भक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2015 8:56 PM

सत्यम शिवम् सुंदरम… पर थिरके श्रद्धालु भक्ति जागरण में देर रात तक झूमे श्रद्धालु प्रतिनिधि, मुंगेरजमालपुर प्रखंड के कला रामपुर गांव में सोमवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायिका प्रियंका द्वारा गाये भक्ति गीत ” श्री गणेश देवा… ” से की गयी. गायिका द्वारा एक के बाद एक भक्ति गीत प्रस्तुत की गयी. सत्यम शिवम सुंदरम, यशोदा का नंद लाला, राम न मिलेंगे हनुमान के बिना तथा कभी राम बनके कभी श्याम बनके सहित अन्य मधुर गीत सुन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये तथा रात भर भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. वहीं मिस रिया, मिस प्रिया व मिस नेहा द्वारा भक्ति गीतों पर प्रस्तुत किये गये भाव नृत्य को देख वहां मौजूद तमाम श्रद्धालु भी थिरकने को विवश हो गये. मौके पर समाजसेवी धीरेंद्र प्रसाद, प्रेमांशु कुमार, टिंकू कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य लोगों की भूमिका काफी सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version