19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू

चार रेल मंडल के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा जमालपुर : रेल इंजन कारखाना के तत्वावधान में मंगलवार को सेंट्रल इंस्टिच्युट में पूर्व रेलवे का दो दिवसीय अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सेमी फाइनल आरंभ हुआ. इसमें पूर्व रेलवे के आसनसोल, हावड़ा, सियालदह तथा मुख्यालय के संस्कृति कर्मियों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य कारखाना […]

चार रेल मंडल के प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जमालपुर : रेल इंजन कारखाना के तत्वावधान में मंगलवार को सेंट्रल इंस्टिच्युट में पूर्व रेलवे का दो दिवसीय अंतर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सेमी फाइनल आरंभ हुआ. इसमें पूर्व रेलवे के आसनसोल, हावड़ा, सियालदह तथा मुख्यालय के संस्कृति कर्मियों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी संस्कृति को जीवित बनाये रखती है. हाल के दिनों में हमारी सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ी है. जमालपुर में इस प्रकार का कार्यक्रम से हम गौरवान्वित हु. कारखाना कार्मिक अधिकारी मदन मोहन प्रसाद ने कार्यक्रम की रूपरेखा का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भोकल क्लासिकल, भोकल लाइट, म्यूजिक, नृत्य तथा नाटक को शामिल किया गया है.
निर्णायक की भूमिका में आकाशवाणी के कलाकार तथा राष्ट्रीय सलेक्टर निर्मल जैन तथा सोनम कुमारी थी. पहले दिन भेकल क्लासिकल गायन में पामिला, सुभेजीत पात्रा, कुमारी देवलीना, मीता हलदर,ए मंडल, देवांगसु माजी, रानी भंडारी तथा एस अभिषेक ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी. भोकल लाइट में सुभोजीत पात्रा, देवलीना, मौसुमी, डीएन मंडल, देवांगसु, रानी भंडारी की प्रस्तति को सराहा गया.
जबकि संगीत में बालक सथन पाल द्वारा हारमोनियम पर प्रस्तुत सोलो की प्रस्ुति पर पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. वहीं नन्ही कलाकार कुमारी एस हलदर ने जब वायलीन पर तान छेड़ा तो पूरे हॉल में पिन ड्रॉप खमोशी छा गई. अपनी प्रस्तुति पर उन्होंने लोगों की खूब तालियां बटोरी.
इस स्पर्धा में अन्य प्रतिभागी किशन पात्रा, पी राय, देवांगसू, पिमिर आचार्या तथा पौलमी मुख्य रूप से शामिल थी. दूसरे चरण में सोलो म्यजिकल डांस में कुमारी रोशनी घोष तथा सृजन तिवारी एवं सोनाली खसनोबीस की प्रस्तुति की प्रशंसा की गई. मौके पर डिप्टी सीएमइ एसके दास, पीके हदलर, एके हलदर, टीके साईं सहित विभिन्न यूनियन नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें