समय पर नहीं मिल रहा लोक सेवाओं का अधिकार
मुंगेर : सरकार ने राज्य में लोगों के सुविधा के लिए लोक सेवा का अधिकार लागू कर रखा है. किंतु विभागीय उदासीन व संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही के वजह से इन दिनों सदर प्रखंड के लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. दो दिन में निष्पादित होने वाले कार्य के लिए भी […]
मुंगेर : सरकार ने राज्य में लोगों के सुविधा के लिए लोक सेवा का अधिकार लागू कर रखा है. किंतु विभागीय उदासीन व संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही के वजह से इन दिनों सदर प्रखंड के लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. दो दिन में निष्पादित होने वाले कार्य के लिए भी लोगों को सप्ताह भर से ऊपर आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
मंगलवार को चुआबाग निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता देवी व पुत्र आदित्य कुमार के आवासीय प्रमाण- पत्र के लिए 23 दिसंबर को आवेदन जमा किया था. जिसके प्राप्ति रसीद पर 26 दिसंबर को सेवा प्रदान करने की तिथि निर्धारित किया गया था.
किंतु जब 26 दिसंबर को आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाण- पत्र के लिए पहुंचा तो वहां पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि अभी प्रमाण- पत्र पर अंचलाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं हुआ है. सोमवार को जब आरटीपीएस काउंटर पहुंचा तो फिर बताया गया कि अभी तक अंचलाधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हुआ है आप कल आइयेगा. जब मंगलवार को यहां प्रमाण- पत्र लेने पहुंचा तो यहां के कर्मी पुराने बात को ही दोहरा रहे हैं. जबकि उन्हें उपने पुत्र के नामांकन के लिए सैनिक विद्यालय में 2 जनवरी तक आवासीय प्रमाण- पत्र जमा करना बेहद जरूरी है.