समय पर नहीं मिल रहा लोक सेवाओं का अधिकार

मुंगेर : सरकार ने राज्य में लोगों के सुविधा के लिए लोक सेवा का अधिकार लागू कर रखा है. किंतु विभागीय उदासीन व संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही के वजह से इन दिनों सदर प्रखंड के लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. दो दिन में निष्पादित होने वाले कार्य के लिए भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 12:25 AM

मुंगेर : सरकार ने राज्य में लोगों के सुविधा के लिए लोक सेवा का अधिकार लागू कर रखा है. किंतु विभागीय उदासीन व संबंधित पदाधिकारियों की लापरवाही के वजह से इन दिनों सदर प्रखंड के लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. दो दिन में निष्पादित होने वाले कार्य के लिए भी लोगों को सप्ताह भर से ऊपर आरटीपीएस काउंटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

मंगलवार को चुआबाग निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता देवी व पुत्र आदित्य कुमार के आवासीय प्रमाण- पत्र के लिए 23 दिसंबर को आवेदन जमा किया था. जिसके प्राप्ति रसीद पर 26 दिसंबर को सेवा प्रदान करने की तिथि निर्धारित किया गया था.

किंतु जब 26 दिसंबर को आरटीपीएस काउंटर पर प्रमाण- पत्र के लिए पहुंचा तो वहां पर मौजूद कर्मियों ने बताया कि अभी प्रमाण- पत्र पर अंचलाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं हुआ है. सोमवार को जब आरटीपीएस काउंटर पहुंचा तो फिर बताया गया कि अभी तक अंचलाधिकारी के हस्ताक्षर नहीं हुआ है आप कल आइयेगा. जब मंगलवार को यहां प्रमाण- पत्र लेने पहुंचा तो यहां के कर्मी पुराने बात को ही दोहरा रहे हैं. जबकि उन्हें उपने पुत्र के नामांकन के लिए सैनिक विद्यालय में 2 जनवरी तक आवासीय प्रमाण- पत्र जमा करना बेहद जरूरी है.

कहते हैं अंचलाधिकारी
अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव ने बताया कि वे पटना में चल रहे कार्यशाला में भाग लेने आये हुए हैं. किंतु किसी सरकारी कार्य से यदि वे बाहर चले जाते हैं तो उनका चार्ज श्वत: ही बीडीओ के पास चला जाता है. उनके आने तक बीडीओ द्वारा ही लोक सेवा के अधिकार के तहत आने वाले कार्य किया जाना है.
कहते हैं बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उन्हें यह पता भी नहीं चला कि वे कब पटना चले गये. उन्हें अंचलाधिकारी द्वारा न तो चार्ज दिया गया है और न ही उन्हें मौखिक रूप से ही कुछ बोला गया है.

Next Article

Exit mobile version