वातानुकूलित कमरे में रहेंगे मुरदे

53 लाख रुपये की लागत से पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कार्य आरंभ मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल में बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है जो जून 2016 तक बन कर तैयार हो जायेगा. जिसमें मुर्दों को रखने के लिए वातानुकूलित कमरे बनाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 6:29 AM

53 लाख रुपये की लागत से पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण

कार्य आरंभ

मुंगेर : मुंगेर सदर अस्पताल में बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है जो जून 2016 तक बन कर तैयार हो जायेगा. जिसमें मुर्दों को रखने के लिए वातानुकूलित कमरे बनाये जायेंगे. साथ ही यहां 24 घंटे चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, पुलिस बल सहित अन्य कर्मी तैनात रहेंगे.
53 लाख की लागत से होगा निर्माण
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के चक्कर में परिजनों व पुलिस को शव की पहरेदारी नहीं करनी पड़ेगी और न ही शव के सड़ने व आवारा कुत्तों के नोचने की परवाह रहेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने मुंगेर में 53 लाख की लागत से नये पोस्टमार्टम भवन के निर्माण की स्वीकृति दी है. साथ इसका निर्माण कार्य केंद्रीय दवा भंडार गृह के उत्तर दिशा में आरंभ भी हो चुका है.
वातानुकूलित कमरे में रहेंगे मुर्दे
4420 वर्ग फिट क्षेत्रफल में वातानुकूलित पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण किया जाना है. जिसमें खुला शव गृह, बंद शव गृह, पुलिस बल के लिए अटैच कक्ष, एक्स- रे कक्ष, डॉक्टर ड्यूटी कक्ष (अटैच), स्टाफ कक्ष (अटैच), ऑफिस रेकड कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष (अटैच), स्टोर, प्रयोगशाला, विसरा संग्रह कक्ष, कोल्ड स्टोर तथा शुद्ध पेज जल की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.

Next Article

Exit mobile version