हुजूर! दियारा क्षेत्र में नहीं रहते शक्षिक, बच्चों का भवष्यि हो रहा चौपट

हुजूर! दियारा क्षेत्र में नहीं रहते शिक्षक, बच्चों का भविष्य हो रहा चौपट जिलाधिकारी के जनता दरवार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहारफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर ————समाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2015 का अंतिम जनता दरबार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:08 PM

हुजूर! दियारा क्षेत्र में नहीं रहते शिक्षक, बच्चों का भविष्य हो रहा चौपट जिलाधिकारी के जनता दरवार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहारफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर ————समाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में वर्ष 2015 का अंतिम जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों फरियादियों ने विभिन्न मामलों से संबंधित अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा और न्याय की गुहार लगायी. मौके पर उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला जन शिकायत पदाधिकारी बीबी तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.केस स्टडी- 1शिक्षक करते हैं मनमानीफोटो : पंकज कुमार सिंहमुंगेर : सदर प्रखंड के कुतलुपुर पंचायत निवासी पंकज कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि दियारा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक के मनमानी से छात्र- छात्राओं का भविष्य चौपट हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नहीं आते हैं. जिसके कारण शिक्षक बिना पढ़ाये ही वेतन उठा रहे हैं. बिना बताये यदि दियारा क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया जाय तो दर्जनों शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित मिलेंगे. —————————केस स्टडी- 2दबंगों ने कर लिया है जमीन पर कब्जाफोटो : सुधीर सावमुंगेर : फरीदपुर जमालपुर निवासी सुधीर साव ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उनके जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है. जिसके कारण वे अपनी पुश्तैनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे. उन्होंने बताया कि वह एक रिक्शा चालक है, आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं रहने के कारण वह न्यायालय के शरण में भी नहीं जा सकते. ————————-केस स्टडी- 3शराब पीकर करता है गाली-गलौजफोटो : लाल मुनि मांझीमुंगेर : संग्रामपुर प्रखंड के रतनपुरा गांव निवासी लाल मुनि मांझी ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि गांव के ही शिव बच्चन मांझी शराब पीकर प्रतिदिन गाली-गलौज करता है. साथ ही वह अपने घर में ही अवैध रूप से महुआ शराब का निर्माण करता है. मंगलवार को वह शराब पीकर उनके घर में घुस गया और विरोध करने पर उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा.——————–केस स्टडी- 4 सरकारी जमीन से हटाया जाय अतिक्रमणफोटो : अंतन कुमारमुंगेर : टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के लगमा निवासी अंतन कुमार ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि पड़ोसी रुदल पासवान द्वारा सरकारी रास्ते को अवरुद्ध करने की नियत से अतिक्रमण किया जा रहा है. जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.———————केस स्टडी- 5निजी जमीन पर पड़ोसी ने बना दिया रास्ताफोटो : बीबी नूर जहांमुंगेर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के हैयात नगर निवासी बीबी नूर जहां ने जिलाधिकारी से फरियाद लगायी कि उनके निजी जमीन पर पड़ोसी मो. इसमाइल अंसारी ने अपने घर का दरवाजा खोल कर रास्ता बना लिया है. जब उसका विरोध करते हैं तो गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी देता है.———————केस स्टडी- 6झूठा मुकदमा में फंसाने की दी जा रही धमकीफोटो : ओपेंद्र मंडलमुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के गांधीपुर गांव निवासी ओपेंद्र मंडल ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि पड़ोसी संजय दास द्वारा उनसे निजी जमीन पर जबरदस्ती रास्ते की मांग की जा रही है. जब वह इसका विरोध करता है, तो उन्हें झूठे केस में फंसा देने की धमकी देता है. उन्होंने बताया कि संजय दास पंचायत के फैसले को भी मानने के लिए तैयार नहीं है.

Next Article

Exit mobile version