मुंगेर में हत्या के साथ अपराधियों ने विदा की वर्ष 2015

मुंगेर में हत्या के साथ अपराधियों ने विदा की वर्ष 2015 प्रतिनिधि, मुंगेर वर्ष भर आपराधिक घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहा मुंगेर को अपराधियों ने गुरुवार की शाम हत्या से वर्ष 2015 को अलविदा कहा. शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में अपराधियों ने मोटर साइकिल से खींच कर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2015 10:08 PM

मुंगेर में हत्या के साथ अपराधियों ने विदा की वर्ष 2015 प्रतिनिधि, मुंगेर वर्ष भर आपराधिक घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहा मुंगेर को अपराधियों ने गुरुवार की शाम हत्या से वर्ष 2015 को अलविदा कहा. शहर के वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में अपराधियों ने मोटर साइकिल से खींच कर एक बाइक सवार 27 वर्षीय प्रताप कुमार की हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. विदित हो कि 31 दिसंबर 2014 की रात भी अपराधियों ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर में एक एलआइसी अभिकर्ता सतीश शर्मा की गोली मार कर हत्या कर दी थी. आपराधिक घटनाओं के लिए वर्ष 2015 मुंगेर में सुर्खियों भरा रहा. वर्ष भर हत्या दर हत्या होती रही और कई बार शहर आंदोलित भी हुआ. यह बात दीगर है कि अधिकांश हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारों की पहचान की और उसे सलाखों के अंदर भी डाला. लेकिन शहरवासी दहशत में ही रहे. मुंगेर में वर्ष 2015 की सुबह भी रक्त रंजित रहा था. 31 दिसंबर की देर रात हुई हत्या के कारण पहली जनवरी का रंग फीका पड़ गया था. मकससपुर के सतीश शर्मा की हत्या से शुरू हुई हत्याओं का सिलसिला इस कदर बढ़ा कि मकससपुर के ही भाजपा नेता पंकज वर्मा की अपराधियों ने काली स्थान में गोलियों से भून डाला था. इस घटना के बाद जब मुंगेर आंदोलित हुआ तो कौड़ा मैदान में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के वज्रवाहन को भी फूंक डाला था. इस हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन मंडल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे तो कर दिया. लेकिन पवन जेल से ही अपने दुश्मन उत्तम शर्मा की हत्या करा दी. घटना भी ऐसी हुई कि पुलिस महकमा हिल गया था. पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चंद कदम की दूरी पर स्थित रेस्टोरेंट में अपराधियों ने घुस कर उत्तम शर्मा की हत्या कर दी थी. वर्ष भर जिले में हत्याओं का सिलसिला चलता रहा. वर्ष के अंतिम माह दिसंबर में वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में जहां अपराधियों ने हम के नगर अध्यक्ष मनोज रजक की गोली मार कर हत्या कर दी तो साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर की सरेशाम मोटरसाइकिल से खींच कर अपराधियों ने युवक प्रताप कुमार की हत्या कर 2015 को अलविदा कह डाला.

Next Article

Exit mobile version