मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के माधोपुर कुशवाहा टोला के पास गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को बाइक से खींच कर गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक माधोपुर पटेल नगर का रहनेवाला किशोर महतो का युवा पुत्र प्रताप कुमार बताया जाता है. हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी सहित विभिन्न थानों की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
Advertisement
मुंगेर : युवक की गोली मार हत्या
मुंगेर : कोतवाली थाना क्षेत्र के माधोपुर कुशवाहा टोला के पास गुरुवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को बाइक से खींच कर गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक माधोपुर पटेल नगर का रहनेवाला किशोर महतो का युवा पुत्र प्रताप कुमार बताया जाता है. हत्या का कारण पुरानी दुश्मनी बतायी जाती है. घटना की […]
आवाज सुन कर दौड़े परिजन : प्रताप कुमार गुरुवार को बाइक से वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह पटेल नगर चौक स्थित बजरंगवली मंदिर के पास पहुंचा कि अपराधियों ने उसे घेर लिया. अपराधी मोटर साइकिल से उसे खींच कर कुशवाहा टोला चौक पर ले गया. जहां उसके सीने में गोली मार दी. गोली लगते ही वह वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज पर प्रताप के घरवाले जब निकले तो उसकी बाइक को मंदिर के पास खड़ा देखा. इसके बाद सभी दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे. उसे उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कुंदन ने मारा मेरे भाई को गोली : मृतक के भाई रोहन कुमार ने बताया कि उसके भाई की हत्या कुशवाहा टोला निवासी अपराधी कुंदन कुमार मंडल व उसके सहयोगियों ने की है. क्योंकि वर्ष 2012 में कुंदन मंडल के भाई नंदू उर्फ राहुल को किसी ने पीठ में गोली मार दी थी. इसमें कुंदन ने एक साजिश के तहत मेरे भाई प्रताप को नामजद किया था.
तीन वर्ष बाद 2015 में राहुल की मौत हो गयी. इसके बाद वह मेरे भाई के जान का दुश्मन बन गया. कुंदन अपराधी है. उसने बताया कि प्रताप प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाता था व खुद कंपीटिशन की तैयारी करता था. प्रताप की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल परिसर प्रताप के मित्र व परिजनों से भरा था. सभी के आंखों में आंसू थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement