घने कोहरे व ठंड पर भारी पड़ा नये साल का उत्साह
घने कोहरे व ठंड पर भारी पड़ा नये साल का उत्साह फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : कोहरे से लिपटा वातावरण प्रतिनिधि, मुंगेरनव वर्ष के पहले दिन घने कोहरे से जहां सड़कें नजरों से ओझल सी हो गयी. वहीं दिन भर कनकनी के कारण ठंड बरकरार रहा. घने कोहरे व ठंड पर लोगों के नये […]
घने कोहरे व ठंड पर भारी पड़ा नये साल का उत्साह फोटो संख्या : 19फोटो कैप्सन : कोहरे से लिपटा वातावरण प्रतिनिधि, मुंगेरनव वर्ष के पहले दिन घने कोहरे से जहां सड़कें नजरों से ओझल सी हो गयी. वहीं दिन भर कनकनी के कारण ठंड बरकरार रहा. घने कोहरे व ठंड पर लोगों के नये साल का उत्साह भारी पड़ा. लोग अहले सुबह से ही विभिन्न पिकनिक स्थलों पर पहुंचने लगे तथा दिन भर जम कर नव वर्ष का लुत्फ उठाया.कोहरे ने बरपाया कहरवैसे तो गुरुवार की देर शाम से ही कोहरे का फैलना आरंभ हो गया था. किंतु शुक्रवार की सुबह कोहरे ने कहर बरपाना आरंभ कर दिया. जैसे- जैसे नव वर्ष की नयी सुबह निकलते जा रही थी, वैसे-वैसे कोहरे का प्रभाव बढ़ते ही जा रहा था. आलम यह था कि सड़कों पर पैदल चलने वाले राहगीरों को भी सड़कों की पट्टियां नजर नहीं आ रही थी. वहीं वाहनों की की रफ्तार इतनी धीमी थी कि मानों वह रेंग रही हो. साथ ही वाहनों की लाइटें भी जली हुई थी.खिली धूप में भी रही कनकनीलगभग दस बजे दिन के बाद लोगों ने वर्ष 2016 के सूर्य का पहला दर्शन किया. दिन में धूप भी हल्की खिली. बावजूद धूप में भी लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा था. शाम के चार बजते ही कनकनी का प्रकोप बढ़ गया. जिसके कारण लोग अपने-अपने घरों के ओर रुख करने लगे. घने कोहरे व शाम की कनकनी को थोड़ी देर के लिए यदि भुला दिया जाय तो साल के पहले दिन के मौसम का मिजाज काफी खुशनुमा रहा.