नये वर्ष के आगमन का नहीं मना सके जश्न बाबा नगरी पहुंचने से पूर्व ही लूट गये व्यवसायी सोनो. जब लोग नए वर्ष के आगमन का स्वागत करने व उसके जश्न की तैयारी में लगे थे. उस वक्त समस्तीपुर के चार व्यवसायी सोनो के पंच पहाड़ी में लुटने के बाद अपनी जान बचाने की चिंता में डूबे थे़ गुरुवार की रात जब 12 बजा और नये वर्ष का आगमन हो गया.उस वक्त ये पांच पीडि़त यात्री सड़क लुटेरों के हथियार की नोंक के साये में थे. ये लोग नए वर्ष का जश्न बाबा की पूजा करके मनाने का मन बनाया था़ जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के कोणार्क सीमेंट के सीएनएफ मालिक बिनोद कुमार साव ने अपने मित्र दीपक, अर्पित व राजीव के साथ पहली जनवरी की बाबा भोलेनाथ की पूजा करने देवघर जाने का कार्यक्रम बनाने के उपरांत अपने बोलेरों पर सवार होकर दो बजे दिन में चालक विक्की के साथ समस्तीपुर से प्रस्थान किया था. उन लोगो के साथ समस्तीपुर के ही सीमेंट डीलर अशोक चौधरी भी अपनी पत्नी व अन्य परिजन के साथ देवघर के लिए रवाना हुए़ जमुई में रात्रि को दोनों वाहन पर सवार लोगो ने खाना खाया़ देवघर जाने के क्रम में साढ़े नौ बजे झाझा सोनो के बीच पंच पहाड़ी के समीप वाहन में बैठे सड़क लुटेरो ने बिनोद के वाहन को अपना बनाया. जबकि उनके साथ का वाहन 5 मिनट पूर्व आगे निकल चूका था़ बिनोद का वाहन रुकते ही हथियार व कुल्हाड़ी से लैस अपराधियो ने लोगों को अपने कब्जे में लेकर लगभग दो सौ गज दूर पहाड़ी के पीछे ले गया जहां इन लोगो की जेब में रखे राशि के अलावे सबो के मोबाइल को लूट लिया़ जबकि दो लुटेरे उनके बोलेरो वाहन को ले भागे़ अपराधियो ने पांचो को चट्टान के नीचे रात्रि में चार घंटे तक बैठा कर रखा़ भय के साये में ये लोग उनकी बात मानने को मजबूर थे़ बतौर पीडि़त अपराधियों ने इन लोगों से इनका व्यापार पूछा और यह भी जानने का प्रयास किया कि यदि उनको अगवा किया जाय तो उनके पिता कितनी राशि दे सकते है़ पीडि़त ने अपना परिचय पान की गुमटी चलाने वाले छोटे व्यापारी के रूप में दिया़ उन्हें कई तरह का अंदेशा हो रहा था़ लगभग दो बजे रात्रि को जिन अपराधियो ने उन लोगो को कवर कर रखा था वे लोग चले गए़ ठंढ में ठिठुरते हुए किसी तरह पीडि़त सड़क किनारे बने एक शेड में सुबह तक का समय बिताया़ सुबह अंधेरा छटने पर वे लोग पूछते हुए सोनो थाना आये़ लुटेरो ने उन लोगों के पास से सारी राशि लूट लिया था़ लूट का शिकार बने ये व्यवसायी शायद ही कभी इस मुसीबत के नव वर्ष को भूल पायेंगे़
नये वर्ष के आगमन का नहीं मना सके जश्न
नये वर्ष के आगमन का नहीं मना सके जश्न बाबा नगरी पहुंचने से पूर्व ही लूट गये व्यवसायी सोनो. जब लोग नए वर्ष के आगमन का स्वागत करने व उसके जश्न की तैयारी में लगे थे. उस वक्त समस्तीपुर के चार व्यवसायी सोनो के पंच पहाड़ी में लुटने के बाद अपनी जान बचाने की चिंता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement