सावधान : जुबली वेल के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

सावधान : जुबली वेल के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर जिले का पहला हाई टेक थाना बना जमालपुरफोटो संख्या : 27 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते एसपी पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरनव वर्ष के अवसर पर आदर्श थाना जमालपुर हाई टेक बन गया. जमालपुर थाना को पूरे मुंगेर पुलिस में पहला हाई टेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2016 9:30 PM

सावधान : जुबली वेल के चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर जिले का पहला हाई टेक थाना बना जमालपुरफोटो संख्या : 27 फोटो कैप्सन : उद्घाटन करते एसपी पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि , जमालपुरनव वर्ष के अवसर पर आदर्श थाना जमालपुर हाई टेक बन गया. जमालपुर थाना को पूरे मुंगेर पुलिस में पहला हाई टेक थाना बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. आदर्श थाना में इसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को फीता काट कर किया. सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ कुंदन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. एसपी ने बताया कि पहले चरण में चार स्थानों पर खुफिया कैमरा लगाये गये हैं. इसके कारण शहर के हृदय स्थली जुबली वेल चौक की एक-एक गतिविधियां पर नजर रखी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि उच्च क्षमता वाले कैमरे से दिन हो रात, हर आने जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. ये कैमरे एचडी क्वालिटी के उच्च क्षमता वाले हैं जो अंधेरे में भी हर गतिविधियों को समेट लेता है. जरूरत पड़ने पर इनके वीडियो फुटेज को पुलिस इस्तेमाल कर सकेगी. उन्होंने कहा कि सिस्टम को और अधिक फैलाया जायेगा तथा इसके लिए मुख्यालय से धन मुहैया कराया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि सुरक्षित जमालपुर, स्वच्छ जमालपुर तथा स्वस्थ जमालपुर बनने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इसके मॉनीटरिंग के लिए बड़ी दुर्गास्थान परिसर में एक कमरा उपलब्ध कराया जायेगा जहां से 24 घंटे शहर की निगरानी की जाती रहेगी. उन्होंने बताया कि खुशी कम्युनिकेशन्स द्वारा कैमरे लगाये गये है जिसमें संतोष कुमार तथा शशि कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही. मौके पर एएसपी नवीन कुमार, मुख्यालय डीएसपी विश्वनाथ राम तथा एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, अनिल यादव, मंटु यादव, रोहित सिन्हा सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version