मुंगेर शहरी क्षेत्र में पोपुलेशन रजस्टिर के शुद्धिकरण का कार्य प्रारंभ

मुंगेर शहरी क्षेत्र में पोपुलेशन रजिस्टर के शुद्धिकरण का कार्य प्रारंभ 31 जनवरी तक प्रगणक पूर्ण करेंगे सर्वे का शुद्धिकरण कार्य प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिसके लिए नियोजन इकाई नगर निगम में प्रगणकों को एनपीआर (राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:45 PM

मुंगेर शहरी क्षेत्र में पोपुलेशन रजिस्टर के शुद्धिकरण का कार्य प्रारंभ 31 जनवरी तक प्रगणक पूर्ण करेंगे सर्वे का शुद्धिकरण कार्य प्रतिनिधि, मुंगेर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में सर्वे का कार्य आरंभ कर दिया गया है. जिसके लिए नियोजन इकाई नगर निगम में प्रगणकों को एनपीआर (राष्ट्रीय पोपुलेशन रजिस्टर) उपलब्ध कराया है. इस कार्य में कुल 118 प्रगणक (शिक्षक) को लगाया गया है जो 31 जनवरी 2016 तक सर्वे कर डाटा उपलब्ध करायेंगे. बताया जाता है कि वर्ष 2011 के जनगणना के डाटा के अनुसार राष्ट्रीय पोपुलेश रजिस्टर के माध्यम से सर्वे का कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए प्रगणकों को एनपीआर कीट उपलब्ध कराया गया है. प्रगणक निगम के 45 वार्डों में घर-घर जाकर बुकलेट के आधार पर नाम का शुद्धिकरण करेंगे. जिसमें आम लोगों से नाम, पिता का नाम, लिंग, घर में कितने सदस्य हैं, जन्मस्थान, आधार कार्ड नंबर, इपिक नंबर को जोड़ना है. इसके साथ ही वार्ड में जिन भी व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है या कोई ऐसे व्यक्ति जो वार्ड में नया मकान बनाकर रह रहे हैं वैसे लोगों का नाम जोड़ा व हटाया जायेगा. इसका शुद्धिकरण हिंदी एवं अंगरेजी दोनों में किया जाना है. साथ ही बच्चे का नाम भी जोड़ना अनिवार्य है. इस कार्य में नियोजन इकाई के प्रभारी मनोज पासवान, शिक्षक अजय झा, सुमित कुमार शामिल हैं. कहते हैं सांख्यिकी पदाधिकारी सांख्यिकी पदाधिकारी सुरेश साव ने बताया कि प्रगणक को सख्त हिदायत दी गयी है कि वे जनवरी माह तक सर्वे का कार्य पूर्ण कर लें और उसका डाटा बेस नगर निगम नियोजन इकाई में उपलब्ध करा दे. उन्होंने बताया कि इस कार्य में कुल 118 प्रगणक को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version