बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 जनवरी से

बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 जनवरी से मुंगेर : मुंगेर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 7 जनवरी से जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है. उसका उद्घाटन स्थानीय सांसद वीणा देवी करेगी. यह जानकारी संघ के सचिव वीरेंद्र भारती ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसका फाइनल मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:45 PM

बैडमिंटन प्रतियोगिता 7 जनवरी से मुंगेर : मुंगेर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 7 जनवरी से जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जा रहा है. उसका उद्घाटन स्थानीय सांसद वीणा देवी करेगी. यह जानकारी संघ के सचिव वीरेंद्र भारती ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता इंडोर स्टेडियम में खेला जायेगा. जिसका फाइनल मैच 10 जनवरी को होगा. मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एसपी वरुण कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि मुंगेर के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 3 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ———————–शोक संवेदना व्यक्त मुंगेर : लेडी स्टीफेंस मैटरनिटी एंड चाइल्ड वेलफेयर सेंटर के कोषाध्यक्ष राजकुमार सरावगी ने डॉ एफआर मल्लिक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि डॉ मल्लिक ने एमसीएच सेंटर को अपना 30 वर्ष की सेवाएं प्रदान की. उनके निधन से सेंटर को काफी क्षति हुई है. इधर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ करुण कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें डॉ एफआर मल्लिक को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर डॉ केके शर्मा, डॉ दिलीप प्रसाद यादव, डॉ शंकर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे. ———————नये कमेटी का आज होगा गठन मुंगेर : भारतीय मजदूर संघ के जिला कार्यकारिणी की बैठक कृष्णापुरी स्थित कार्यालय में रविवार को आयोजित की जायेगी. जिसमें संघ के नये कमेटी का गठन किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद यादव ने दी. ———————कंबल वितरण आज मुंगेर : सुचित्रा देवी एवं छोटू प्रसाद साहू स्मारक ट्रस्ट लाल दरवाजा के तत्वावधान में 3 जनवरी रविवार को चयनित गरीबों के बीच कंबल का वितरण बेलन बाजार में वितरण किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रो. अरुण कुमार साहा ने दी.

Next Article

Exit mobile version