10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : दस चरणों में 1407 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट

पंचायत चुनाव : दस चरणों में 1407 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है. जिले में दस चरणों में चुनाव होंगे. जिसके लिए 1407 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. चुनाव तैयारी […]

पंचायत चुनाव : दस चरणों में 1407 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट फोटो संख्या : 1 फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है. जिले में दस चरणों में चुनाव होंगे. जिसके लिए 1407 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. चुनाव तैयारी को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और उसके संभावित व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, डीआरडीए निदेशक अमजद अली, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुखदेव प्रसाद सहित अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे.दस चरणों में होंगे चुनाव मुंगेर जिले के 9 प्रखंडों में दस चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है. खड़गपुर प्रखंड में कुल 18 पंचायत होने के कारण यहां चुनाव दो चरणों में होगा. जबकि अन्य प्रखंड मुंगेर सदर, जमालपुर, धरहरा, बरियारपुर, टेटियाबंबर, तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर में अलग-अलग चरणों में चुनाव होने हैं. बैठक में बताया गया कि नक्सल प्रभावित प्रखंड में खड़गपुर के बाद सर्वाधिक पंचायत 13 है. जहां चुनाव एक चरण में ही होगा. किंतु सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया जायेगा. प्रत्येक तीन बूथ पर होंगे पीसीसीपी बैठक में कहा गया कि जिले में पंचायत चुनाव के लिए 1407 मतदान केंद्र बनाये जायेंगे जो कुल 934 भवनों में स्थित होगा. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक तीन बूथ पर एक पीसीसीपी (पैट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी) तैनात रहेंगे. जिनका काम मतदान केंद्रों की सुरक्षा के साथ ही बैलेट बॉक्स को संग्रह कर मतगणना कक्ष तक पहुंचाना होगा. छह रंगों के अलग-अलग होंगे मतपत्र पंचायत चुनाव में एक मतदाता छह मत देंगे. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रंग के मत पत्र होंगे. इस चुनाव में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंच व वार्ड सदस्य के लिए अलग-अलग मतपत्र की व्यवस्था रहेगी. जिलाधिकारी ने इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के बीडीओ से संपर्क स्थापित कर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों को सेक्टर जोन व सुपर जोन गठन के संदर्भ में प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये. साथ ही मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस बल की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें