गंदगी से पटा खड़गपुर झील व भीमबांध

गंदगी से पटा खड़गपुर झील व भीमबांध हवेली खड़गपुर : नये साल पर भीमबांध और खड़गपुर झील पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे और वनभोज का आनंद उठाया. वनभोज के उपरांत जूठे थर्मोकोल के प्लेट, ग्लास, कांच की बोतलें जहां-तहां बिखरा पड़ा हुआ था. चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. दूसरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2016 9:45 PM

गंदगी से पटा खड़गपुर झील व भीमबांध हवेली खड़गपुर : नये साल पर भीमबांध और खड़गपुर झील पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे और वनभोज का आनंद उठाया. वनभोज के उपरांत जूठे थर्मोकोल के प्लेट, ग्लास, कांच की बोतलें जहां-तहां बिखरा पड़ा हुआ था. चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ था. दूसरे दिन शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग वनभोज का आनंद उठाने भीमबांध व झील पहुंचे. लेकिन गंदगी के कारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विदित हो कि भीमबांध एवं झील पर पूरे जनवरी माह तक लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. जिसे गंदगी के कारण परेशानी होगी. माना जा रहा है कि गंदगी के कारण प्रकृति को भी भाड़ी नुकसान पहुंचेगी. ———————आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी हवेली खड़गपुर : शुक्रवार की रात विशनपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 120 पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने अनाज एवं महत्वपूर्ण कागजात की चोरी कर लिया. इस मामले में सेविका पुष्पांजलि कुमारी ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ————————मंत्री शैलेश का होगा नागरिक अभिनंदन धरहरा : प्रखंड के आदर्श बालिका उच्च विद्यालय धरहरा के प्रांगण में आगामी 7 जनवरी को भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें ग्रामीण कार्य मंत्री सह स्थानीय विधायक शैलेश कुमार का अभिनंदन किया जायेगा. इसकी सफलता को लेकर प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह, जदयू नेता प्रवीण कुमार सिंह, बबीता राय, कंतलाल मंडल द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे है. ———————–सरोबर में डूबने से बच्ची की मौत टेटियाबंबर : भीमबांध स्थित गांधी सरोबर में नहाने के क्रम में भीमबांध गांव निवासी कन्हैया ठाकुर की चार वर्षीय पुत्री की डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को सरोबर से निकाला. शव मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. ———————-मां दुर्गा को लगा छप्पन भोग असरगंज : दुर्गा मंदिर समिति एवं मां दुर्गा के भक्तों ने नववर्ष के पहले दिन शुक्रवार की रात बनैली स्मृति पुरानी दुर्गा मंदिर जलालावाद असरगंज में स्थापित मां दुर्गा को छप्पन भोग लगाया गया. भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. भोग लगने के उपरांत मां दुर्गा की स्तुति एवं आरती के साथ महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. ——————————सेविका का निधन तारापुर : तारापुर प्रखंड के बेलबिहमा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 78 में कार्यरत सेविका ललित कुमारी की मौत उनके आवास पर ही हो गयी. उनके निधन पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुधा गुप्ता ने शोक व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सेविका की मौत से विभाग को कमी खलेगी.

Next Article

Exit mobile version