नक्सली क्षेत्र बंगलवा में भटके राही नाटक का मंचन
नक्सली क्षेत्र बंगलवा में भटके राही नाटक का मंचन फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : नाटक का मंचन करते कलाकार प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत स्थित काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को ” भटके राही ” नाटक का मंचन किया गया. जिसमें क्षेत्र के भटके युवाओं व युवतियों को समाज […]
नक्सली क्षेत्र बंगलवा में भटके राही नाटक का मंचन फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : नाटक का मंचन करते कलाकार प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत स्थित काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को ” भटके राही ” नाटक का मंचन किया गया. जिसमें क्षेत्र के भटके युवाओं व युवतियों को समाज के मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की गयी. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इंद्रधनुष के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में नक्सली किस प्रकार लेवी लेते हैं और पैसे से हथियार खरीद कर भोले-भाले युवाओं को अपने संगठन में जोड़ते हैं. साथ ही पैसे का लोभ देकर महिलाओं व युवतियों के साथ यौन शोषण करते हैं. बेगुनाहों को पुलिस मुखबिर कह कर जन अदालत में सजाये मौत देकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम करते हैं. लोगों को बताया गया कि नक्सली सरकार के विरोध में करते हैं. जिससे लोगों का भला नहीं बल्कि विनाश होता है. मौके पर धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र, एसटीएफ प्रभारी प्रमोद कुमार ने लोगों को स्वच्छ समाज निर्माण करने में सहयोग की अपील की. कलाकार अनुपम गोस्वमी, अभिलाषा कुमारी, अभिषेक कुमार, मुकुल कुमार, प्रियंका कुमारी, आदित्य कुमार, सुशांत कुमार ने नाटक का मंचन किया.