शहीद के गांव महेशपुर में खुलेगा उवि

मुंगेर सदर : महेशपुर गांव वैसे महापुरुषों का गांव है, जहां के लोगों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपनी जान दे दी. किंतु अचरज की बात यह है कि देश के सच्चे सपूतों के इस गांव में एक उच्च विद्यालय तक नहीं है. ये बातें राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2016 12:54 AM

मुंगेर सदर : महेशपुर गांव वैसे महापुरुषों का गांव है, जहां के लोगों ने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपनी जान दे दी. किंतु अचरज की बात यह है कि देश के सच्चे सपूतों के इस गांव में एक उच्च विद्यालय तक नहीं है. ये बातें राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने शनिवार को सदर प्रखंड के महेशपुर गांव में शहीद सरदार नित्यानंद सिंह एवं सच्चिदानंद सिंह की स्मारक स्थापना दिवस के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीण उच्च विद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करायें यहां शीघ्र उच्च विद्यालय खोले जायेंगे. साथ ही हर घर में नल के माध्यम से पेयजल की सुविधा व शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर व्यंग करते हुए कहा कि महापुरुषों के प्रतिमा का अनावरण करने के दौरान यहां के जनता से उन्होंने अनेकों वायदे किये थे. किंतु एक भी वादा पूरा नहीं हुआ.

उन्होंने समाज के संपन्न लोगों से अपील किया कि यदि गलती से किसी को खाद्य सुरक्षा योजना कार्ड मिल गया हो तो वे अपना कार्ड रद्द करवा कर गरीबों को खाद्य सुरक्षा का मौका दें.

जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं: नीरज
विधान परिषद नीरज कुमार ने कहा कि उनकी सरकार जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है. सरकार हमेशा ही बुजुर्गों का सम्मान किया है. जिसका उदाहरण स्वामी सहजानंद किसान फाउंडेशन की स्थापना व राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के जन्म स्थान खंडवा गांव में उनकी आदमकद प्रतिमा की स्थापना है. राज्य में आज पढ़ने वाले बेटे व बेटियों का अनुपात समान हो चुका है. सबों को अपना अधिकार मिल रहा है. इस गांव में बेटियों के लिए उच्च शिक्षा की व्यवस्था जल्द ही की जायेगी.
प्रेरणा लेने का दिन है आज : विधायक
स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि आज का दिन इन महापुरुषों से प्रेरणा लेने का है. जिन्होंने देश के आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. जिनका उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधे रखने का था. किंतु आज समाज के अंदर जाती व धर्म के नाम पर लोग बट गये हैं. जब तक हमलोग एक सूत्र में नहीं बंध जाते हैं, तब तक हमारा समाज विकास के पथ पर नहीं बढ़ सकता है.
आपसी मेल-जोल का लें संकल्प : सलाम
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. सलाम ने कहा कि आज का दिन आपसी मेल- जोल बनाये रखने के संकल्प लेने का है. आपसी मेल-जोल रखने व देश को अंगरेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए यहां के वीर सपूतों ने अपनी जान तक दे दी. इस पवित्र धरती पर आ कर उन वीरों को नमन करना बड़े गौरव की बात है.
ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण सहनी, मुखिया बमबम चौधरी, सरपंच उमाकांत सिंह, महिला आयोग की सदस्या शायरा बानो, गुड्डू राइन, बटेश्वर सिंह, अखिलेस दास, बम शंकर सिंह, नवल किशोर सिंह, देव कुमार, डेविड बेंजामिन, जशीम उद्दीन, अमित कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version