मौत से आक्रोशित परिजनों ने किया एनएच 80 जाम

बरियारपुर : बरियारपुर-मुंगेर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कलारामपुर गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी थी. जिसका इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने मुंगेर-भागलपुर पथ को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना पर जमालपुर के बीडीओ घटनास्थल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 1:04 AM

बरियारपुर : बरियारपुर-मुंगेर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर कलारामपुर गांव के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी थी. जिसका इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने मुंगेर-भागलपुर पथ को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना पर जमालपुर के बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देकर जाम समाप्त कराया.

प्राप्त समाचार के अनुसार बरियारपुर प्रखंड के कलारामपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सिरोमणि देवी घर से खेत जाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान मुंगेर से बरियारपुर की ओर जा रही एक मारूति वाहन ने उसे धक्का मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर दिया. किंतु पटना जाने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी.
धक्का मारने के बाद वाहन चालक वाहन तेज गति से ले जाने के क्रम में कलारामपुर निवासी मुकेश मंडल को भी अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें वह घायल हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. आक्रोशित परिजन मुआवजा व वाहन पकड़ने की मांग कर रहे थे. घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे व रामनगर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version