15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल हुआ पानी-पानी, रोगी व परिजन परेशान

सदर अस्पताल हुआ पानी-पानी, रोगी व परिजन परेशान जलजमाव के कारण बंद है सदर अस्पताल का मुख्य द्वार फोटो संख्या : 3,4 फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल में जलजमाव एवं बंद पड़ा अस्पताल का मुख्य द्वार प्रतिनिधि, मुंगेरजलजमाव की स्थिति से निबटने के लिए नगर निगम द्वारा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर जेसीबी चलाया […]

सदर अस्पताल हुआ पानी-पानी, रोगी व परिजन परेशान जलजमाव के कारण बंद है सदर अस्पताल का मुख्य द्वार फोटो संख्या : 3,4 फोटो कैप्सन : सदर अस्पताल में जलजमाव एवं बंद पड़ा अस्पताल का मुख्य द्वार प्रतिनिधि, मुंगेरजलजमाव की स्थिति से निबटने के लिए नगर निगम द्वारा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर जेसीबी चलाया गया. आधे सड़क को गड्ढा कर तहस नहस कर दिया गया. किंतु जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल पायी. अब हाल यह है कि अस्पताल तालाब का रूप धारण कर लिया है और यहां आने वाले रोगी व परिजन परेशान हैं. सदर अस्पताल हुआ पानी-पानी अस्पताल के डॉक्टर ड्यूटी रूम से अस्पताल प्रबंधक कार्यालय व प्याऊ से लेकर मुख्य द्वार तक पूरा परिसर पानी-पानी हो गया है. जल जमाव की स्थिति इतनी विकराल हो गयी है कि अस्पताल परिसर में बैठने के लिए बने चबूतरे पर बैठना तो दूर की बात वहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है. हाल यह है कि अस्पताल प्रवेश करते ही लोगों को अपना पैर गंदे पानी में रख कर ही इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य कार्यालय जाना पड़ता है.जल जमाव के कारण मुख्य द्वार है बंदपिछले एक सप्ताह से अस्पताल का मुख्य द्वार जल जमाव के कारण बंद पड़ा हुआ है. अब तक न तो जल जमाव की समस्या से निजात मिल पायी है और न ही मुख्य द्वार को खोला ही गया है. मुख्य द्वार के बंद रहने से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद अस्पताल प्रबंधन इस बात पर गंभीर नहीं है.दो साल से बनी है जल जमाव की स्थितिपिछले दो साल अस्पताल परिसर में जल जमाव की स्थिति बनी हुई हुई है. जमाव की स्थिति से निबटने को लेकर तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त सुनील कुमार सिंह, वर्तमान प्रमंडलीय आयुक्त लियान कुंगा, जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, सांसद वीणा देवी व विधायक विजय कुमार विजय ने अस्पताल प्रबंधन को कई बार निर्देश दिया. किंतु अस्पताल प्रबंधन अब तक जल जमाव की स्थिति से निबटने में विफल साबित हुई है.बीमारियों का बढ़ रहा खतराजल जमाव स्थिति सर्वथा हानिकारक व बीमारियों को दावत देने वाला होता है. इससे मच्छरों के प्रजनन में भी व्यापक पैमाने पर वृद्धि होती है. बावजूद जल जमाव की स्थिति पर अस्पताल प्रबंधन नियंत्रण नहीं पा रही है. हाल यह है कि जहां लोग स्वस्थ होने के लिए पहुंच रहे हैं, वहां अब बीमारियों का खतरा बढ़ते ही जा रहा है. यदि जल्द ही इस गंभीर समस्या को दूर नहीं किया गया तो, यह जानलेवा साबित हो सकता है.कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जल जमाव की स्थिति से निबटारा पाने के लिए वे प्रयासरत हैं. किंतु पानी के लिकेज का पता ही नहीं चल पा रहा है. जल्द ही पानी के लिकेज का खोज कर इस समस्या से निबटारा पा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें