भाजपा प्रत्येक मंडल में बनायेगी पांच सौ सक्रिय सदस्य

भाजपा प्रत्येक मंडल में बनायेगी पांच सौ सक्रिय सदस्य फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते भाजपाई प्रतिनिधि , जमालपुरभारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों की आवश्यक बैठक मंगलवार को हुई. बंगाली दुर्गास्थान बारोबारी तल्ला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी ओमप्रकाश ठाकुर ने की.उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 9:48 PM

भाजपा प्रत्येक मंडल में बनायेगी पांच सौ सक्रिय सदस्य फोटो संख्या : 17फोटो कैप्सन : बैठक करते भाजपाई प्रतिनिधि , जमालपुरभारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों तथा मंडल अध्यक्षों की आवश्यक बैठक मंगलवार को हुई. बंगाली दुर्गास्थान बारोबारी तल्ला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष सह सदस्यता प्रभारी ओमप्रकाश ठाकुर ने की.उन्होंने कहा कि आगामी 12 जनवरी तक प्रत्येक मंडल में पांच सौ सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि संगठन का विस्तार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने में योगदान दे सकें. जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद एवं वेद प्रकाश ने कहा कि बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. मुख्यमंत्री छाया मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को और भी अधिक सजग रहने की आवश्यकता है. संचालन करते हुए जिला महामंत्री प्राण रंजन कुमार विकास ने कहा कि बिहार सरकार में अफसरशाही बेलगाम एवं बेकाबू हो चुका है. मुंगेर में जन वितरण प्रणाली की नयी दुकानों के लिए चयन प्रक्रिया को रद्द नहीं किया गया तो भाजपा आंदोलन चलायेगी. मौके पर मुंगेर के नगर अध्यक्ष मणिशंकर भोलू, जमालपुर के निशुतोष कुमार निशु, प्रखंड अध्यक्ष सौदागर साह, बरियारपुर के दिलीप आजाद, मुंगेर सदर के रंजीत आर्य, प्रह्लाद घोष, निरंजन कुमार तांती, राजेश कुमार राजू मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version