हेडिंग : विजय हत्याकांड में परवेज की तलाश में पुलिस गयी मुंगेर

हेडिंग : विजय हत्याकांड में परवेज की तलाश में पुलिस गयी मुंगेरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस केपीएस स्कूल के पास बाइक से घर लौट रहे लक्ष्मीनगर निवासी रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस को फरार परवेज का क्लू मिला है. पुलिस उसकी तलाश में मुंगेर गयी है. बर्मामाइंस पुलिस ने मुंगेर पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 10:36 PM

हेडिंग : विजय हत्याकांड में परवेज की तलाश में पुलिस गयी मुंगेरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस केपीएस स्कूल के पास बाइक से घर लौट रहे लक्ष्मीनगर निवासी रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या के मामले में पुलिस को फरार परवेज का क्लू मिला है. पुलिस उसकी तलाश में मुंगेर गयी है. बर्मामाइंस पुलिस ने मुंगेर पुलिस की मदद से दो जगहों पर छापेमारी की, लेकिन वहां परवेज नहीं मिला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. मालूम हो कि रेलवे में ठेका मैनेज नहीं होने पर विजय पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस बाबत बर्मामाइंस थाना में अभिषेक पांडेय के बयान पर टीटू शर्मा, परवेज समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस दबिश के कारण टीटू शर्मा ने एक पुराने रंगदारी के मामले में सरायकेला कोर्ट में सरेंडर किया. पुलिस ने उसे इस केस में रिमांड पर रखते हुए घाघीडीह जेल में रखा है.

Next Article

Exit mobile version