धानुक को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

धानुक को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग प्रतिनिधि, तारापुरअखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के सदस्य विजय कुमार मंडल ने धानुक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग बिहार सरकार से की है. जिससे धानुक जाति के लोगों को उनका उचित अधिकार मिल सके. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद डॉ भीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2016 7:17 PM

धानुक को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग प्रतिनिधि, तारापुरअखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ के सदस्य विजय कुमार मंडल ने धानुक जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग बिहार सरकार से की है. जिससे धानुक जाति के लोगों को उनका उचित अधिकार मिल सके. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान की धारा 340, 341 सहित अन्य धाराओं के तहत 1950-51 में ही संपूर्ण भारत में जहां धानुक समाज के लोग निवास करते हैं. वहां बिहार में छोड़ कर अन्य सभी राज्यों में उन्हें जन जाति में शामिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के कद्दावर नेताओं द्वारा धानुक जाति को राजनीतिक षडयंत्र के तहत जन जाति के सूची से वंचित रखा गया है. जिसके कारण इस जाति के लोगों का सर्वांगीण विकास अबतक अवरुद्ध है. इस संबंध में लगातार केंद्र व राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. बावजूद इस जाति पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. जिसके कारण बिहार की 10 प्रतिशत आबादी धानुक समाज आज तक समाज की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पायी है. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि धानुक जाति को अविलंब अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय. अन्यथा सड़क से संसद तक चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version