नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पर चला ऑपरेशन

जमालपुर : रतनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पर मंगलवार की रात्रि सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मची रही. जमालपुर भागलपुर रेलवे लाइन के बरियाकोल सुरंग के निकट स्थित यह क्षेत्र पूर्व में नक्सली घटना का गवाह रहा है, जिसके कारण विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी व जवानों ने रात भर क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 1:56 AM

जमालपुर : रतनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पर मंगलवार की रात्रि सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मची रही. जमालपुर भागलपुर रेलवे लाइन के बरियाकोल सुरंग के निकट स्थित यह क्षेत्र पूर्व में नक्सली घटना का गवाह रहा है, जिसके कारण विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी व जवानों ने रात भर क्षेत्र में एंब्यूशिंग, रेड तथा ट्रैक पेट्रोलिंग किया.

प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस को इनपुट प्राप्त हुआ था कि इस क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधियां देखी गई है. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक मुंगेर वरुण कुमार सिन्हा के नर्देश पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा तथा एएसपी अभियान नवीन कुमार के नेतृत्व में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. परंतु बताया जाता है कि लगभग आठ घंटे तक स्थानीय पुलिस, रेल पुलिस तथा एसटीएफ के जवान क्षेत्र का खाक छानते रहे.
इस बीच रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर ट्रैक पैट्रोलिंग भी की गई. इस दल में रेल थानाध्यक्ष कृपा सागर तथा नया रामनगर थानाध्यक्ष पल्लव कुमार शामिल थे. उल्लेखनीय है कि विगत 30 नवंबर 2013 को नक्सलियों ने 13235 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हमला कर तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी थी साथ ही उनके अत्याधुनिक हथियार भी लूट ले गये थे.

Next Article

Exit mobile version