एफडीआइ . विरोध में रेलकर्मियों ने मनाया प्रतिवाद दिवस

जुलूस निकाल जताया आक्रोश जमालपुर : एआइआरएफ तथा इआरएमयू के आह्वान पर गुरुवार को रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के एफडीआई के विरोध में प्रतिवाद दिवस मनाया. इस दौरान इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के दोनों शाखाओंं के पदाधिकारियों ने भोजनावकाश के दौरान पथ भ्रमण कर रेलकर्मियों को जागरूक किया. कारखाना शाखा के अध्यक्ष रामनगीना पासवान तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:20 AM

जुलूस निकाल जताया आक्रोश

जमालपुर : एआइआरएफ तथा इआरएमयू के आह्वान पर गुरुवार को रेलकर्मियों ने केंद्र सरकार के एफडीआई के विरोध में प्रतिवाद दिवस मनाया. इस दौरान इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के दोनों शाखाओंं के पदाधिकारियों ने भोजनावकाश के दौरान पथ भ्रमण कर रेलकर्मियों को जागरूक किया.
कारखाना शाखा के अध्यक्ष रामनगीना पासवान तथा सचिव वीरेंद्र प्रसाद यादव की अगुआई में यूनियन के पदाधिकारी कारखाना के हेल्थ यूनिट के निकट एकत्रित हुए. जहां से बैनर के साथ पथ भ्रमण किया. इस दौरान डब्लूआरएस-1 तथा 2, डीजल शॉप, मशीन शॉप, बीएफएस, बीएलसी शॉप, क्रेन शॉप, डब्लूबीसी-टू शॉपों का भ्रमण कर वापस हेल्थ यूनिट पहुंचे. जहां संबोधित करते हुए यूनियन नेताओं ने कहा कि रेलवे का शत प्रतिशत एफडीआइ लागू कर दिया गया है.
इसके कारण रेलवे निजी क्षेत्र में चला जायेगा तथा इसका मालिकाना हक निजी हाथों को प्राप्त हो जायेगा और रेलकर्मी पूर्व के अधिकारों से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घराने को पांच लाख करोड़ रुपये का टैक्स में छूट दे रही है, जबकि इसमें से मात्र एक लाख करोड़ रुपये ही सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों को प्रदान कर दे उसका भाग्य बदल सकता है. मौके पर ओमप्रकाश साह, एसपी विश्वकर्मा, शक्तिधर प्रसाद तथा रामानंद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे.
उधर इआरएमयू ओपेन लाइन शाखा के सचिव केडी यादव के नेतृत्व में भी प्रतिवाद दिवस मना कर ओपेन लाइन के रेलकर्मियों ने अपना विरोध प्रकट किया. सचिव ने कहा कि यूनियन रेलवे में एफडीआइ, डॉ विवेकदेव राय कमेटी तथा धड़ल्ले से किये जा रहे निजी करण का विरोध करती है. ओपेन लाइन के रेलकर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर डीजल शेड, इंजीनियरिंग, कैरेज एंड वैगन, सिगनल, लोको तथा अन्य विभागों का भ्रमण किया. मौके पर केजीपी सिंह, दिलीप कुमार, एसडी मंडल तथा मनीष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version