अस्पताल में पड़ा है शव लोगों ने मोड़ा मुंह
मुंगेर : सदर अस्पताल में इलाजरत एक 50 वर्षीय महिला ने गुरुवार को अपना दम तोड़ दिया, उन्हें सांस की बीमारी थी. किंतु उनके समाज के एक भी व्यक्ति शव को उठाने तो दूर की बात उन्हें देखने तक नहीं आये. महिला की पहचान बासुदेवपुर निवासी स्व. चानो मंडल की पत्नी शकुना देवी के रूप […]
मुंगेर : सदर अस्पताल में इलाजरत एक 50 वर्षीय महिला ने गुरुवार को अपना दम तोड़ दिया, उन्हें सांस की बीमारी थी. किंतु उनके समाज के एक भी व्यक्ति शव को उठाने तो दूर की बात उन्हें देखने तक नहीं आये. महिला की पहचान बासुदेवपुर निवासी स्व. चानो मंडल की पत्नी शकुना देवी के रूप में की गयी है.
बुधवार की शाम 7:30 शकुना देवी को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भरती किया गया था. इलाज के दौरान ही गुरुवार को दिन के एक बजे उनकी मौत हो गयी.
जिसके बाद उनके परिजनों के आने का काफी इंतजार किया गया. किंतु शाम तक कोई भी मृत महिला को देखने नहीं पहुंचे. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मेडिकल स्टाफ कमलेश कुमार को मृतक के घर बासुदेवपुर भेजा गया. जहां पता करने पर उन्हें बताया गया कि महिला के पति का काफी पहले ही देहांत हो चुका है. उनका बेटा कहीं बाहर रहता है.
वहीं समाज के लोगों को जब मृतक को अस्पताल से लाने को कहा गया तो सबों ने इनकार कर दिया. हाल यह है कि महिला का शव सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लावारिस पड़ा हुआ है.