नक्सली की खोज में गयी पुलिस ने किया मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन
नक्सली की खोज में गयी पुलिस ने किया मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन प्रतिनिधि , मुंगेर नक्सलियों के विरुद्ध मुंगेर पुलिस द्वारा शनिवार को रौनकाबाद से काली पहाड़ तक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया. छापेमारी में नक्सली का तो कहीं कोई अता-पता नहीं चला. लेकिन एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां अर्धनिर्मित […]
नक्सली की खोज में गयी पुलिस ने किया मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन प्रतिनिधि , मुंगेर नक्सलियों के विरुद्ध मुंगेर पुलिस द्वारा शनिवार को रौनकाबाद से काली पहाड़ तक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया गया. छापेमारी में नक्सली का तो कहीं कोई अता-पता नहीं चला. लेकिन एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. जहां अर्धनिर्मित हथियार एवं बनाने के उपकरण बरामद किया गया. प्राप्त समाचार के अनुसार शामपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ एवं सैप के जवानों ने रौनकाबाद पहाड़ पर से छापेमारी की गयी. जब जवान नयारामनगर थाना क्षेत्र के बर्रा पहाड़ पर पहुंचे तो वहां एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. कहा जा रहा है कि पुलिस की भनक पड़ते भाग खड़े हुए. जबकि वहां से निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया गया. ————————दूसरी लड़की यूपी बदायूं से बरामद मुंगेर : हेमजापुर से मानव तस्कारों द्वारा गायब की गयी दूसरी नाबालिग लड़की को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं से बरामद किया गया. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने की. विदित हो कि हेमजापुर चाय टोला निवासी रामचंद्र सहनी व उसकी बेटी रीना ने दिनेश राम एवं अनुप महतो की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर उत्तर प्रदेश के मानव तस्कर के पास बेच दिया. जिसके बाद मामला ने तूल पकड़ा तो मुंगेर पुलिस उत्तर प्रदेश के इटावा पहुंच कर एक लड़की को बरामद किया था. जबकि दूसरी लड़की को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायू सिविलगंज से बरामद किया गया. जिसे लेकर पुलिस वापस मुंगेर आ रही है. इस मामले में जहां चाय टोला निवासी रामचंद्र व रीना को गिरफ्तार कर मंडल कारा मुंगेर में भेज दिया गया है. जबकि सिंघिया गांव के मानव तस्कर बबलू को लड़की के साथ उत्तर प्रदेश में ही गिरफ्तार किया.