हिंदी टीपन प्रारूप की विभागीय परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

हिंदी टीपन प्रारूप की विभागीय परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न प्रमंडल स्तरीय परीक्षा में 786 राजपत्रित, अराजपत्रित व नन मैट्रीक परीक्षार्थी हुए शामिल प्रतिनिधि, मुंगेरजिला स्कूल में रविवार को प्रमंडल स्तरीय हिंदी टीपन प्रारूप की विभागीय परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, खगडि़या व जमुई जिले के कुल 786 राजपत्रित, अराजपत्रित व नन मैट्रीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

हिंदी टीपन प्रारूप की विभागीय परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न प्रमंडल स्तरीय परीक्षा में 786 राजपत्रित, अराजपत्रित व नन मैट्रीक परीक्षार्थी हुए शामिल प्रतिनिधि, मुंगेरजिला स्कूल में रविवार को प्रमंडल स्तरीय हिंदी टीपन प्रारूप की विभागीय परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, खगडि़या व जमुई जिले के कुल 786 राजपत्रित, अराजपत्रित व नन मैट्रीक परीक्षार्थियों ने भाग लिया. परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. 64 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थितहिंदी टीपन प्रारूप की विभागीय परीक्षा सुबह 11 बजे से आरंभ हुई तथा एक बजे समाप्त हो गयी. जिसमें कुल 850 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. किंतु परीक्षा के दौरान 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. परीक्षा में विभिन्न विभाग के 82 राजपत्रित, 682 अराजपत्रित एवं 22 नन मैट्रीक कर्मियों ने भाग लिया. कड़ी निगरानी के बीच संपन्न हुई परीक्षापरीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त बनाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव सह अपर समाहर्ता इश्वर चंद्र शर्मा केंद्र पर मौजूद थे. वहीं केंद्राधीक्षक नारायण प्रसाद यादव, दंडाधिकारी श्याम मुरारी व प्रेक्षक प्रेमकांत सूर्य परीक्षा के दौरान काफी चौकस दिखे. सड़क पर लग गया जाम परीक्षा खत्म हाते ही सभी परीक्षार्थी एकाएक सड़क पर आ गये. जिसके कारण सदर अस्पताल रोड में अचानक भारी भीड़ हो गयी. वहीं पुलिस विभाग की दो-दो बड़ी वाहन राजा बाजार चौक के पास खड़ी हो गयी. जिस पर पुलिस विभाग के परीक्षार्थी सवार होने लगे. बीच सड़क पर वाहन को खड़ा कर देने के कारण लगभग 20 मिनट तक वहां जाम लगी रही. काफी मशक्कत के बाद जाम हट पायी.

Next Article

Exit mobile version