डॉक्टर के लिए ब्लोअर, मरीजों के लिए कंबल भी नहीं

डॉक्टर के लिए ब्लोअर, मरीजों के लिए कंबल भी नहीं फोटो संख्या : 5 फोटो कैप्सन : कमरे में लगा ब्लोअर प्रतिनिधि, मुंगेरअस्पताल में जितनी भी खर्च की जाती है वह मरीजों के हित को ध्यान में रख कर किया जाता है. किंतु सदर अस्पताल में रोगियों को सरकारी व्यवस्थाओं का समुचित लाभ उपलब्ध नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

डॉक्टर के लिए ब्लोअर, मरीजों के लिए कंबल भी नहीं फोटो संख्या : 5 फोटो कैप्सन : कमरे में लगा ब्लोअर प्रतिनिधि, मुंगेरअस्पताल में जितनी भी खर्च की जाती है वह मरीजों के हित को ध्यान में रख कर किया जाता है. किंतु सदर अस्पताल में रोगियों को सरकारी व्यवस्थाओं का समुचित लाभ उपलब्ध नहीं हो रहा है. यहां मरीजों को कंबल तक उपलब्ध नहीं कराया जाता है. किंतु चिकित्सक व मेडिकल स्टाफों के लिए ब्लोअर की व्यवस्था है. अस्पताल के महिला मेडिकल वार्ड में भरती मरीज ठंड से बचने के लिए अपने घरों से कंबल व रजाई मंगा कर रात गुजार रहे हैं. जबकि अस्पताल में कंबल उपलब्ध रहने के बावजूद मरीजों को कंबल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. दूसरी ओर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को ठंड से बचने के लिए इमरजेंसी वार्ड व प्रसव केंद्र ड्यूटी रूम में ब्रांडेड ब्लोअर लगाया गया है. शिवकुंड निवासी पूनम देवी, बाकरपुर निवासी नुसरत परवीन, मानिकपुर निवासी चिंता देवी व पूरबसराय निवासी मेहरुन निशा ने बताया कि वार्ड में कुछ मरीजों को कंबल दिया गया. किंतु जब उन लोगों ने कंबल का मांग किया तो ड्यूटी पर तैनात नर्स ने कहा कि कंबल नहीं है. जिसके कारण ठंड से बचने के लिए अपने घरों से कंबल व रजाई मंगानी पड़ी.कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में कंबल की कमी नहीं है. वे जांच करेंगे कि मरीजों को किस कारण से कंबल नहीं दिया गया.

Next Article

Exit mobile version